RR vs RCB: आईपीएल 2023 के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से बड़ी हार मिली है। जयपुर में आरसीबी द्वारा दिए गए 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी संजू सैमसन की टीम महज 59 रनों पर सिमट गई। इस हार पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की प्रतिक्रिया सामने आई है। नीचे पढ़िए उन्होंने क्या कहा…
मैच के बाद संजू सैमसन ने दिया ये बयान
संजू सैमसन ने हार के बाद कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमारे शीर्ष तीन खिलाड़ी काफी रन बना रहे थे, हम पावरप्ले में कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन यह आज नहीं हो पाया। आपको पावरप्ले में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, क्योंकि गेंद धीमी और पुरानी हो रही थी, इसी तरह से मैं, जायसवाल और जोस ने खेला है। आरसीबी के गेंदबाजों को उनकी ऊर्जा और तीव्रता के लिए श्रेय।’
.@WayneParnell ran through #RR's top order and scalped an economical 3️⃣-wicket haul as he becomes our 🔝 performer from the second innings 👌🏻👌🏻
A look at his bowling summary 🔽 #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/Eh6At69RQB
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
कहां गलती कर गए? इसका जवाब नहीं
1712 मुझे लगता है कि यह एक ऐसा लक्ष्य था जो खराब हो सकता था, मुझे एक कड़े मैच की उम्मीद थी अगर हमारे पास एक अच्छा पावरप्ले होता। मैं सिर्फ बल्लेबाजी को गिरते हुए देखकर सोच रहा था कि हम कहां गलत हो गए? मुझे नहीं लगता कि मेरे पास अभी तक इसका कोई जवाब है।
पूरी टीम को जिम्मेदारी लेनी होगी
इस सीजन में आगे के सफर को लेकर संजू ने कहा कि ‘हम सभी आईपीएल की प्रकृति से वाकिफ हैं, हमने लीग चरण में कुछ मजेदार चीजें देखी हैं। हमें मजबूत रहना होगा, एक दिन की छुट्टी लेनी होगी और धर्मशाला में खेल के बारे में सोचना होगा। मुझे लगता है कि हमें एक मजबूत नोट पर समाप्त करने की जरूरत है। एक टीम के तौर पर हमें इस प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी।’
मैच का हाल
आईपीएल का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच जयपुर में खेला गया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने आरसीबी के सामने सामने घुटने टेक दिए और महज 59 रनों पर सिमट गई। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्पिनर्स का जलवा दिखा। पूरे मैच में 7 विकेट स्पिनर्स ने निकाले।