RR vs DC live update: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन ही बना पाई। इस तरह राजस्थान ने यह मुकाबला 57 रनों से जीत लिया।
राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने तूफानी पारी खेली है। बटलर ने 79 और यशस्वी जयसवाल ने 60 रन बनाए हैं। दोनों के बीच 98 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। बाद में बटलर ने हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
वहीं दिल्ली की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 68 और तिलक यादव ने 38 रनों की पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को जीत की तहलीज तक नहीं पहुंचा सके।
और पढ़िए – RCB vs LSG: आरसीबी के बल्लबाजों ने मचाया कोहराम, मैच में लगाए 15 छक्के 12 चौके
दिल्ली और राजस्थान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हमेशा कांटे के होते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 26 बार आमने-सामने हो चुकी है, जिनमें 13 बार दिल्ली ने बाजी मारी है तो इतनी ही बार राजस्थान को भी जीत मिली है। ऐसे में आज का मुकाबला जो भी टीम जीतेगी वह इस वीटल में एक कदम आगे बढ़ेगी।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11
डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (w), एनरिच नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
और पढ़िए – उमर गुल ने तेज गेंदबाजों के लिए रखी ये डिमांड, वनडे वर्ल्ड कप के लिए बताया महत्वपूर्ण
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।