---विज्ञापन---

IPL 2023: आरपी सिंह ने इस गेंदबाज को बताया बुमराह का परफेक्ट रिप्लेसमेंट, तारीफ में पढ़े कसीदे

IPL 2023: आईपीएल 2023 में कमाल की गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को लेकर पूर्व गेंदबाद आरीपी सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है। इस सीजन में आरसीबी के लिए खेल रहे सिराज की गेंदबाजी से पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सिराज की जमकर तारीफ […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 5, 2023 15:13
Share :
IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल 2023 में कमाल की गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को लेकर पूर्व गेंदबाद आरीपी सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है। इस सीजन में आरसीबी के लिए खेल रहे सिराज की गेंदबाजी से पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सिराज की जमकर तारीफ भी की है।

अपने समय के शानदार गेंदबाज रहे आरपी सिंह का मानना है कि बुमराह के परफेक्ट रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) उनकी जगह ले सकते हैं। इसके पीछे आरपी सिंह ने सिराज का प्रदर्शन बताया है। वह कहते हैं कि निश्चित तौर पर मोहम्मद सिराज को बुमराह की जगह शामिल किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

आरपी सिंह ने सिराज को बताया दूसरा मोहम्मद शमी

आरपी सिंह ने अपने बयान में सिराज को लेकर साफ कहा कि ‘मुझे तो यहां तक ये भी लगता है कि अगर इसी तरह से उनका ग्राफ बढ़ता रहा तो फिर वो अगले मोहम्मद शमी हो सकते हैं। मैं काफी लंबे समय से सिराज को फॉलो कर रहा हूं। जब उन्होंने भारतीय टीम को ज्वॉइन किया था, तब उनका ग्राफ काफी ज्यादा था और उसके बाद ये गिरने लगा था। हालांकि ये देखकर अच्छा लग रहा है कि उन्होंने इस बार काफी चीजों पर काम किया है। फिटनेस एक अहमहिस्सा है।’

सिराज का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

दरअसल, मोहम्मद सिराज आईपीएल 2023 में अब तक 9 मैचों में कुल 15 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 35 ओवरों में कुल 257 रन दिए। वह एक मैच में 4 विकेट भी चटका चुके हैं।

---विज्ञापन---

पीठ की चोट से परेशान हैं बुमराह

दरअसल, जसप्रीत बुमराह जोट से जूझ रहे हैं। वह साल 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें पीठ की चोट परेशान कर रही है। इस वजह से वह आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए थे। इस चोट के चलते बुमराह एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे।

6 महीने मैदान से दूर रहेंगे बुमराह

पीठ की चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी भी हुई है। लिहाजा वह 6 महीने तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि वो काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: May 05, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें