नई दिल्ली: आईपीएल के मंच से रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। इसी तरह का एक नजारा रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सामने आया। यहां 22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज नेहल वढेरा ने इतना लंबा छक्का ठोका कि गेंद स्टेडियम से दूर जाकर गिर गई।
ठोका 101 मीटर का छक्का
ये नजारा 14वें ओवर में देखने को मिला। कर्ण शर्मा ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, नेहल वढेरा ने इसे जड़ से उखाड़ा और डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर करारा छक्का ठोक डाला। गेंद हवा में उड़ी और काफी देर तक उड़ती रही, इसके बाद स्टेडियम से दूर जाने लगी। इस लंबे छक्के को देखने के लिए दर्शकों का आई टेस्ट हो गया। ये छक्का 101 मीटर का दर्ज हुआ। ये इस सीजन में अब तक का सबसे लंबा छक्का है। हालांकि तूफान मचा रहे नेहल पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंदों में एक चौका-2 छक्के ठोक कुल 21 रन जड़े। कर्ण शर्मा की गेंद पर विराट कोहली ने कैच लपक उन्हें आउट किया।
और पढ़िए – MI vs RCB: फाफ डू प्लेसिस का शॉट देख गदगद हुए Virat Kohli, क्रीज पर किया बेहतरीन डांस, देखें वीडियो
A 1⃣0⃣1⃣m maximum followed by a wicket!
---विज्ञापन---Karn Sharma gets Nehal Wadhera who looked in impressive touch 👌👌
The fifty partnership gets broken at the right time for @RCBTweets 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/ws391sGhme#TATAIPL | #RCBvMI pic.twitter.com/7rI6T46aTz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
युवराज के फैन हैं नेहल वढेरा
नेहल वढेरा पिछले साल अप्रैल में पंजाब अंडर-23 क्रिकेट के मैच में बठिंडा के खिलाफ 578 रन की पारी खेलकर इतिहास रच चुके हैं। वह पंजाब क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मामले में उन्होंने 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। नेहल के पिता कमल वढेरा लुधियाना में कोचिंग संचालक हैं। नेहल युवराज के फैन हैं और उन्हें देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। नेहल का जन्म होने के ठीक एक महीने बार युवराज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
आईपीएल में 6 सबसे लंबे छक्के
एल्बी मोर्केल चेन्नई सुपर किंग्स 125 मीटर
प्रवीण कुमार किंग्स इलेवन पंजाब 124 मीटर
एडम गिलक्रिस्ट किंग्स इलेवन पंजाब 122 मीटर
रॉबिन उथप्पा आरसीबी 120 मीटर
क्रिस गेल आरसीबी 119 मीटर
युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब 119 मीटर
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By