नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की हालत खराब हो गई है। कैपिटल्स को इस सीजन में लगातार 5 हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को आरसीबी के खिलाफ 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेविड वॉर्नर की टीम को पावरप्ले में ही पसीने छूट गए। टीम के 3 बल्लेबाज 2.2 ओवर में ही आउट हो गए। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ डक पर रनआउट हुए। लगातार 5 हार के बाद डेविड वॉर्नर ने शॉ के रनआउट पर बड़ा बयान दिया।
इस प्रारूप में रन आउट से कोई समझौता नहीं किया जा सकता
डीसी कप्तान ने कहा- मैंने टॉस के दौरान कहा था कि हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विधाओं का बहुत अच्छी तरह से प्रदर्शन करना था, लेकिन दुर्भाग्य से हमने आज रात फिर से वैसा ही ऐसा किया। हमने कई शुरुआती विकेट खो दिए। लक्ष्य का पीछा करना आसान काम होना चाहिए था, लेकिन हम जीत नहीं पाए। वॉर्नर ने आगे कहा- इस प्रारूप में रन आउट से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। इससे कभी-कभी आपको खेल की कीमत चुकानी पड़ सकती है।
सिराज ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की
वॉर्नर ने सिराज की गेंदबाजी की तारीफ कर कहा- सिराज ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। जिस तरह से वे आए और शुरुआत की, उसका श्रेय देना चाहिए। सकारात्मकता अच्छी थी। गेंदबाजी और फील्डिंग असाधारण थी, हमने जो ऊर्जा दिखाई वह भी शानदार थी। अब हमें वापस जाना होगा। हमारे पास पांच दिन की छुट्टी है, हमें खुद पर कड़ी नजर रखनी होगी। वॉर्नर ने कहा- हमें बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने और शीर्ष क्रम में साझेदारी बनाने की जरूरत है। यह बल्ले से अच्छी शुरुआत करने की बात है। टीमें पहले भी इस 5 हार की स्थिति से अच्छी वापसी कर चुकी हैं। हम आगे बढ़ सकते हैं और बेहतर कर सकते हैं।
पृथ्वी शॉ का फॉर्म खराब
पृथ्वी शॉ इस सीजन खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ 0, मुंबई के खिलाफ 15, रॉयल्स के खिलाफ 0, टाइटंस के खिलाफ 7 और सुपर जायंट्स के खिलाफ वे 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।