IPL 2023, RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की। अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित मैच में विराट कोहली का उनके फैंस ने जमकर स्वागत किया। इसके अलावा फिल सॉल्ट के भी खूब चौके-छक्के देखने को मिले।
फिल सॉल्ट ने गेंदबाजों को जमकर धोया
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो फिल सॉल्ट रहे। उन्होंने मात्र 45 गेंदों पर 87 रन बनाए और आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने इस तूफानी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े। उनके छक्कों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और सभी ने दिल खोलकर उनके लिए तालियां बजाई।
मिचेल मार्श ने गेंद और बल्ले दोनों से दिया योगदान
फिल सॉल्ट की पारी के अलावा दिल्ली की जीत में मिचेल मार्श ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी की जोड़ी को तोड़ा। मार्श ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले डु प्लेसिस को शिकार बनाया वहीं बाद में अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को भी आउट कर दिया। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी 26 रन बनाए।
विराट कोहली के नारों से गूंजा स्टेडियम
दिल्ली के रहने वाले विराट कोहली जब सालों बाद आईपीएल में अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने पहुंचे तो लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। आरसीबी भले ही हार गई लेकिन कोहली की अर्धशतकीय पारी ने उनके फैंस को निराश नहीं किया। कोहली के एक-एक रन पर लोग खुश हो रहे थे। वहीं फील्डिंग के दौरान विराट मैदान के जिस भी कोने में गए वहां पर फैंस ने सिर्फ उन्हीं का नाम लिया और पूरे स्टेडियम में कोहली का नाम गूंज रहा था।
ये रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के मैच में टर्निंग प्वाइंट मिचेल मार्श का 11वां ओवर साबित हुआ। इस ओवर में उन्होंने ना सिर्फ डू प्लेसी को आउट कर जोड़ी को तोड़ा बल्कि अगली ही गेंद पर मेक्सवेल को आउट कर आरसीबी की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जिसके चलते जो टार्गेट एक समय 200 के पार जाता नजर आ रहा था वह 180 ही हो सका और टीम पीछे रह गई।
मैच का लेखा-जोखा
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए थे।लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दिल्ली की टीम ने 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 187 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।टीम की ओर से फिलिप साल्ट ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। आरसीबी की ओर से हेजलवुड, कर्ण शर्मा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए।