IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत के साथ आगाज किया है। पहले ही मैच में विराट कोहली के बल्ले से 82 रन निकले। इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आईपीएल 2023 (IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
दरअसल, आईपीएल के पांचवे मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं। जिसमें एक तरफ रोहित तो दूसरी तरफ विराट कोहली थी। मैच के दौरान एक पोल बनाया गया था, जिसमें फैंस ने पूछा था कि आईपीएल 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन बेहतर बल्लेबाज साबित होगा? फैंस के इस सवाल का जवाब कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री दिया था और विराट कोहली की जमकर तारीफ भी की थी।
इस सीजन विराट रोहित से ज्यादा रन बनाएंगे- रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने अपने बयान में कहा ‘विराट कोहली को लम्बा और देर तक बल्लेबाजी करना पसंद है, जिससे वह ज्यादा रन बना सकते हैं। दूसरी ओर रोहित शर्मा छोटी और तेज पारियों से टीम के स्कोर को गति देंगे लेकिन विराट ज्यादा रन बनाएंगे’। रवि शास्त्री के इस जवाब के बाद उस मैच में विराट ने 49 गेंदों में नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली थी।
विराट ने ठोके थे 6 चौके 5 छक्के
विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे। उन्होंने कप्तान फॉफ के साथ शतकीय साझेदारी की थी और अपनी टीम को शानदार अंदाज में पहली जीत दिलाई थी। विराट कोहली और फॉफ ने मिलकर 172 रनों के लक्ष्य को 22 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By