---विज्ञापन---

IPL 2023, MI vs PBKS: ‘ये हमारे लिए बेहद खास’ रोमांचक जीत के बाद गदगद हुए सैम कुरेन, कही ये बात

IPL 2023, MI vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार शाम को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिया और मुंबई के हाथों से जीत छीन ली। मैच काफी रोमांचक था और आखिरी ओवर में इसका नतीजा निकला। इस जीत के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 24, 2023 11:59
Share :
IPL 2023 MI vs PBKS Sam Curran

IPL 2023, MI vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार शाम को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिया और मुंबई के हाथों से जीत छीन ली। मैच काफी रोमांचक था और आखिरी ओवर में इसका नतीजा निकला। इस जीत के बाद टीम के कप्तान सैम कुरेन काफी खुश नजर आए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

इस जीत से बढ़ेगा आत्मविश्वास- सैम कुरेन

मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने शानदार पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही टीम 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई। वे मैच में जल्दी बल्लेबाजी करने आए और उनका निर्णय शानदार साबित हुआ। इस जीत के बाद जब उन्हें प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड दिया गया तो इसे उन्होंने अपनी टीम को समर्पित किया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023, DC vs SRH: हैदराबाद में गेंदबाज दिखाएंगे कमाल या बल्लेबाज मचाएंगे धमाल? जानें रिकॉर्ड्स और लाइव पिच रिपोर्ट

सैम कुरेन ने कहा कि ‘ बहुत खास। क्या कमाल का मैदान है। यहां का वातावरण अविश्वसनीय है। यह (जीत) हमारे लिए काफी सकारात्मक है। मुझे नहीं लगता कि मुझे मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए क्योंकि लड़कों ने मैच को वहीं खत्म कर दिया। शिखर के बिना हम जानते हैं कि हमें वह जिम्मेदारी उठानी थी।’

शिखर जल्द फिट होंगे- सैम कुरेन

सैम कुरेन ने ये भी कहा कि – ‘हमारा समूह वास्तव में अच्छी तरह से एक साथ आ रहा है। शिखर जल्द फिट होंगे। हमने 7 में से 4 मैच जीते और यह कोई बुरी जगह नहीं है। प्रबंधन और स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिला है। लड़के खुद का आनंद ले रहे हैं, और अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है और महत्वपूर्ण बात यह है कि खेल का आनंद लें और खुद पर ज्यादा दबाव न डालें।’

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: ‘हमेशा मुश्किल रहेगा’, 49 रनों से बड़ी हार पर क्या बोले कप्तान नितीश राणा?

मैच का लेखा-जोखा

मैच में पॉवरप्ले के बाद 58/1 का स्कोर बनाने वाली पंजाब किंग्स ने 83 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए।मुश्किल घड़ी में कप्तान कर्रन और हरप्रीत भाटिया (41) ने मिलकर 50 गेंदों में 92 रन की साझेदारी की। अंत में जितेश शर्मा ने 7 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।जवाब में ग्रीन और सूर्यकुमार ने अर्धशतक लगाए, लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी रहे। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 23, 2023 07:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें