RCB vs LSG: आईपीएल के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने 29 बॉल पर 59 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के ठोके, हालांकि आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर उन्हें मार्क वुड ने क्लीन बोल्ड किया और स्टंप उखाड़ डाला।
दरअसल, मार्क वुड लखनऊ की तरफ से आखिरी ओवर डालने आए थे। उन्होंने आखिरी ओवर कमाल का डाला। सिर्फ 9 रन दिए और 1 विकेट निकाला। वुड ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया है। उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला। वह लखनऊ के सबसे बढ़िया बॉलर रहे। वहीं आवेश खान ने 4 ओवर में 53 रन लुटाए।
और पढ़िए – IPL 2023: रिंकू सिंह ने किया यश दयाल को मैसेज, जो लिखा उसे पढ़कर करेंगे सलाम
Carnage at the Chinnaswamy stadium 🔥 🔥
RCB post 212/2 #RCBvsLSG #IPL2023 pic.twitter.com/xtztMSehCo
---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) April 10, 2023
लखनऊ को जीत के लिए चाहिए 213 रन
अगर मैच की बात करें तो लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 212 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 60 , फॉफ डुप्लेसी ने 79 और अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रनों की तूफानी पारी खेली। लखनऊ के गेंदबाजों ने सिर्फ विराट कोहली का विकेट गिरा पाया। अब केएल राहुल की टीम को जीत के लिए 213 रन बनाने होंगे।
https://twitter.com/RizwanA18226511/status/1645453883093970945?s=20
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
और पढ़िए – IPL 2023: सचिन तेंदुलकर ने जमकर की रिंकू सिंह की तारीफ, वीरेंद्र सहवाग ने कही बड़ी बात
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By