---विज्ञापन---

IPL 2023: केविन पीटरसन ने चुनी आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, 27 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को रखा बाहर

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन समाप्त हो चुका है। इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। इन्हें लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है। इसमें उन्होंने मैच विनिंग शॉट मारने वाले रवींद्र जडेजा को ही बाहर रखा है। डु प्लेसिस और […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 31, 2023 14:31
Share :
IPL 2023 Playing 11 Kevin Pietersen

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन समाप्त हो चुका है। इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। इन्हें लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है। इसमें उन्होंने मैच विनिंग शॉट मारने वाले रवींद्र जडेजा को ही बाहर रखा है।

डु प्लेसिस और गिल करेंगे ओपनिंग

केविन पीटरसन ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर फाफ डु प्लेसिस और शुभमन गिल को चुना है। गिल ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं वहीं आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस भी अलग ही अंदाज में दिखे। डुप्लेसी ने 739 और गिल ने 890 रन बनाए।

---विज्ञापन---

इन बल्लेबाजों पर जताया भरोसा

केविन पीटरसन ने तीसरे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी है जिन्होंने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया और 639 रन बनाए। इसके अलावा चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। जिन्होंने शुरुआती मैचों में खराब बल्लेबाजी के बाद वापसी की है। वहीं उनकी टीम में विकेटकीपर के रुप में हेनरी क्लासेन मौजूद है। जिन्होंने हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं फिनिशर के तौर पर उन्होंने रिंकू सिंह को जगह दी है।

अक्षर पटेल को किया शामिल

पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम में ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को शामिल किया है। अक्षर ने इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया। वे दिल्ली के मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर थे। वहीं पीटरसन की टीम में दूसरे ऑलराउंडर राशिद खान हैं। जिनका इस साल बल्ले से भी प्रदर्शन देखने को मिला है।

---विज्ञापन---

मोहित शर्मा को नहीं दी जगह

केविन पीटरसन ने अपनी टीम में गेंदबाज के रुप में ऑरेंज कैप होल्डर मोहम्मद शमी, आरसीबी के विकेटटेकर गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मधीशा पथिराना को शामिल किया है। पीटरसन ने आईपीएल में 27 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है।

केविन पीटरसन बेस्ट आईपीएल 2023 इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, रिंकू सिंह, राशिद खान, अक्षर पटेल मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मथीशा पथिराना।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 31, 2023 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें