IPL 2023: आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने आरसीबी की टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने भरोसा जताया है कि विराट कोहली की आरसीबी यह मैच जीतेगी और प्लेऑफ में जरूर जगह बनाएगी।
दरअसल, अभी अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो आरसीबी की टीम पांचवें स्थान पर है। इस टीम ने 12 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स हासिल किए हैं। प्लेऑफ का दावा और मजबूत करने के लिए आरसीबी को यह मुकाबला जीतना जरूरी होगा। हरभजन सिंह ने विराट कोहली पर पूरा भरोसा जताया है।
RCB needs to win two out of two . important game for RCB tonight , Punjab out of the race of qualification @RCBTweets pic.twitter.com/QsRNBL01Mq
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 18, 2023
---विज्ञापन---
हरभजन सिंह ने क्या कहा?
18 मई को हरभजन सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला है, जिसमें उन्होंने कहा कि बैंगलोर की टीम अब भी आगे बढ़ सकती है। अगर आरसीबी दो मैच जीतता है तो उसे कोई नहीं रोक सकता। विराट कोहली जैसा कोई हो सकता है क्या? मेरी उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं, आरसीबी आगे जाएगी।’
क्वालिफाई के लिए दोनों मैच जीतना जरूरी
अगर इस बार बैंगलोर की टीम को क्वालिफाई करना है तो उसे हैदराबाद और गुजरात को हराना है। अभी इस टीम के पास 12 प्वाइंट हैं। आरसीबी ने 6 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना किया है। इस सीजन के लिए गुजरात ने सबसे पहले क्वालीफाई किया है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 15-15 पॉइंट्स हैं।