---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘घबराना नहीं, मैं आ रहा हूं…’, यश दयाल के पिता चंदरपाल ने किया बेटे से बातचीत का खुलासा

नई दिल्ली: केकेआर और जीटी के बीच मैच के बाद दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। एक है रिंकू सिंह- जिसने लास्ट ओवर में 5 छक्के ठोक अपनी टीम केकेआर को धमाकेदार जीत दिलाई तो वहीं दूसरे हैं- यश दयाल। जिनके ओवर में रिंकू ने ये छक्के मारे थे। यश दयाल इसके बाद काफी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 11, 2023 11:26
Share :
IPL 2023 GT vs KKR Yash Dayal
IPL 2023 GT vs KKR Yash Dayal

नई दिल्ली: केकेआर और जीटी के बीच मैच के बाद दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। एक है रिंकू सिंह- जिसने लास्ट ओवर में 5 छक्के ठोक अपनी टीम केकेआर को धमाकेदार जीत दिलाई तो वहीं दूसरे हैं- यश दयाल। जिनके ओवर में रिंकू ने ये छक्के मारे थे। यश दयाल इसके बाद काफी निराश नजर आए।

वह ज्यादा नहीं बोलता 

अहमदाबाद से दूर इलाहाबाद में यश के पिता चंदरपाल दयाल भी जानते थे कि उनके बेटे पर क्या गुजरी होगी। बरसों पहले विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए चंदरपाल को एक ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगी थी। रविवार की शाम उनका ये दर्द और बढ़ गया। चंदरपाल ने खुलासा किया है कि स्टेडियम में मौजूद के रिश्तेदार उनके कहने पर यश से मिले। चंद्रपाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया- मैंने उनसे कहा कि जाओ और उसे मोटिवट करो। वह काफी उदास होगा। यश बहुत कम बोलता है और ऐसी स्थितियों में उसे काफी निराशा हो सकती है। उन्होंने आगे कहा- मैं एक क्रिकेटर रहा हूं, लेकिन एक पिता होने के नाते मां की बात ही कुछ और है। मैं मेरे बेटे के लिए थोड़ा उदास हो गया था।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: RCB पर मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं LSG के कप्तान KL राहुल, इस बात से हैं निराश

चंदरपाल ने खुलासा किया कि उन्होंने बेटे को याद दिलाया कि वह एकमात्र ऐसा गेंदबाज नहीं था जिसे इस तरह की पिटाई का शिकार होना पड़ा। स्टुअर्ट ब्रॉड एक ओवर में 6 छक्के खाकर आज एक महान गेंदबाज बन गए। लसिथ मलिंगा भी इसका शिकार हुए थे।

और पढ़िए – IPL 2023: 212 रनों का स्कोर बनाकर खुश हो रही थी RCB, सचिन के ट्वीट से दूर हो जाती गलतफहमी

घबराना नहीं, मैं तुम्हारे साथ रहूंगा

चंदरपाल ने कहा- घबराना नहीं। यह क्रिकेट में कोई नई बात नहीं है। गेंदबाजों को इस तरह झटके लगते रहे हैं। यह बड़े गेंदबाजों के साथ हुआ है। बस कड़ी मेहनत करो, देखो तुमने कहां गलतियां कीं, लेकिन यह याद रखना क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मलिंगा, स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे बड़े खिलाड़ी इस स्थिति से गुजरे हैं। मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं। मैं तुम्हारे साथ रहूंगा। यह एक अंधेरी रात थी और मुझे आशा है कि यह उसके जीवन में फिर कभी नहीं होगा। वह निश्चित रूप से मजबूती से वापस आएगा। 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 69 रन दिए।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 10, 2023 08:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें