नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 31 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। मुश्किल पिच पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार पारी खेलकर 65 गेंदों में 103 रन जड़े। दिल्ली कैपिटल्स ने 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की, लेकिन डेविड वॉर्नर के 54 रन पर आउट होने के बाद दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। आखिरकार उसे हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन पर चर्चा की।
30 रन देकर छह विकेट गंवा दिए
डीसी कप्तान ने कहा- हम उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक सीमित करना चाह रहे थे। जितना हम चाहते थे, उससे कहीं अधिक उन्हें मिला। प्रभसिमरन ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमें कुछ मौके गंवाने से नुकसान हुआ। पावरप्ले में जिस तरह से हमने शुरुआत की और फिर 30 रन देकर छह विकेट गंवा दिए, उससे कह सकते हैं कि आप ज्यादा मैच नहीं जीत पाएंगे। आपको बचे मैचों में उस फ्रीडम और गर्व के साथ खेलना था।
A remarkable bowling performance from @PunjabKingsIPL 👏🏻👏🏻
They clinch a crucial 31-run victory in Delhi ✅
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/bCb6q4bzdn #TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/OOpKS8tFV5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
हमें सही संयोजन मिला, लेकिन तेजी से 3-4 विकेट गंवाते रहे
वॉर्नर ने कहा- अच्छी शुरुआत के बाद बल्ले से एक और निराशाजनक प्रयास हुआ। अपनी टीम में बहुत ज्यादा बदलाव करने पर वॉर्नर ने कहा- हमें सही संयोजन मिला, लेकिन तेजी से 3-4 विकेट गंवाते रहे। आप इस स्तर पर ऐसा नहीं कर सकते। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। 12 में से 8 मैच हारने के बाद कैपिटल्स सिर्फ 8 अंक ही जुटा पाई। वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। जबकि टॉप 4 टीमें 12 अंक से ज्यादा पर हैं। ऐसे में कैपिटल्स अपने अगले दो मुकाबले जीत भी लेती है तो 12 पॉइंट ही मिल पाएंगे। ऐसे में वह बाहर हो गई है।