नई दिल्ली: एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर बुधवार को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वह 200वां मैच खेलने मैदान पर उतरे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के कप्तान के रूप में आए धोनी ने इस मौके पर रवि शास्त्री के सवाल का मजेदार जवाब देकर महफिल लूट ली।
हम स्विट्जरलैंड में खेल रहे हैं
धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा- हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच शायद पहले गेम से अलग थोड़ी धीमी तरफ है। ओस एक भूमिका निभा सकती है और यह दूसरी पारी में बेहतर हो सकती है। आईपीएल में सीएसके कप्तान के रूप में अपने 200 वें मैच के सवाल पर धोनी ने कहा- ये अच्छा लगता है। मुझे यह भी लगता है कि भीड़ शानदार रही है। यह भी तथ्य है कि जब हमने पुराने स्टेडियम में शुरुआत की थी, यह बहुत गर्म और उमस भरा था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि हम स्विट्जरलैंड में खेल रहे हैं।
और पढ़िए – IPL 2023 Purple Cap: 2 विकेट लेते ही नंबर 1 पर काबिज होंगे चहल, देखें टॉप 5 गेंदबाज
🚨 Toss Update 🚨
In his 2⃣0⃣0⃣th IPL game as @ChennaiIPL captain, @msdhoni wins the toss & #CSK elect to bowl against the @IamSanjuSamson-led @rajasthanroyals.
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/IgV0ZtiJJA#TATAIPL | #CSKvRR
𝙋.𝙎.: The crowd erupts as MSD wins the toss 😎 💛 pic.twitter.com/7Y1b4EDKq6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
आकाश सिंह का कराया डेब्यू
धोनी ने आगे कहा- हमने क्रिकेट में बदलाव देखा है। उस समय तक टी20 कैसे खेला जाता था, लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है। भीड़ शानदार रही है। हमें चोट लगने की चिंता थी और खिलाड़ी अनुपलब्ध थे, लेकिन फिर भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया। धोनी ने इस मैच में कुछ बदलाव किए। उन्होंने जहां एक ओर युवा गेंदबाज आकाश सिंह का डेब्यू कराया तो वहीं मोईन अली और महीश थीक्षाना को मौका दिया।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन)
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
और पढ़िए – IPL 2023: ‘इसे कहते हैं सटीक Bowled’, जडेजा ने उखाड़ दिया संजू का स्टंप, देखें वीडियो
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By