IPL 2023: आईपीएल 2023 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से मात दी। इस मुकाबले में सीएसके ने 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली की टीम 140 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में सीएसके के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट निकाले। पावरप्ले में उन्होंने दिल्ली के दोनों सलामी खिलाड़ियों को आउट किया। इस मैच के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 रनों से मिली जीत के बाद प्रसारणकर्ताओं से बातचीत करते हुए दीपक चाहर ने कहा ‘चोटों के साथ हमेशा बहुत मुश्किल होती है। जब भी आप चोटिल होते हैं तो जीरो से आपकी शुरूआत होती है। मैं अभी भी अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूं, लेकिन टीम में अपना योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं।’
चेन्नई की पिच पर क्या बोले दीपक चाहर
चेन्नई की पिच को लेकर दीपक चाहर ने कहा कि ‘पिच धीमी थी, लेकिन गेंद अच्छी तरह से स्विंग कर रही थी। मेरी इसको लेकर माही भाई से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा है कि अगर विकेट स्लो है तो आपको तेज गेंदबाजी के बजाए स्लो और स्विंग गेंदबाजी करने की जरूरत है। बल्लेबाजों को पावरप्ले में बाउंड्री लगाना मुश्किल होता है।’
कई मैचों में बाहर बैठे दीपक चाहर
दरअसल, दीपक चाहर का चोट से पुराना नाता है। वह इस सीजन के शुरुआती मैच 8 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ चोटिल हुए थे। लिहाजा उन्हें कुछ मैचों के लिए बाहर बैठना पड़ा। अब दिल्ली के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि दीपक मान रहे हैं कि अभी भी वह 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं।