Indian Man Proposes his Girlfriend During BBL Live Match: बिग बैश लीग 2023 का 23वां मुकाबला आज (दो जनवरी) मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मेलबर्न में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स की टीम आठ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
दरअसल, मैच के बीच जब एंकर लोगों से उनका अनुभव जानने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान एक शख्स अपनी महिला मित्र को शादी के लिए प्रपोज करने लगता है। सुखद भरी खबर यह रही कि उसकी महिला मित्र भी शादी के प्रस्ताव को मान जाती है और वहां उपस्थित हर एक शख्स खुशी से झूम उठता है।
What better place to propose than the @MCG? 💍
Congratulations to this lovely couple 🙌#BBL13 pic.twitter.com/1pANUOXmu3
---विज्ञापन---— 7Cricket (@7Cricket) January 2, 2024
यह भी पढ़ें- दीप्ति शर्मा का ODI में खास ‘शतक’ पूरा, भारत के लिए चार महिला खिलाड़ी कर चुकी हैं ये कारनामा
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शख्स कोई ऑस्ट्रेलियाई नहीं बल्कि एक भारतीय था। वहीं उसकी महिला मित्र भी इंडियन ही थी। मैच के दौरान युवक को मेलबर्न स्टार्स की टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया, जबकि उसकी महिला मित्र विपक्षी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स को सपोर्ट कर रही थी।
मैच की बात करें तो मेलबर्न में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 14 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए क्विंटन डी कॉक सर्वाधिक 23 रन बनाने में कामयाब रहे।
मेलबर्न स्टार्स को मिली जीत:
वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स द्वारा दिए गए 98 रन के लक्ष्य को मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 12 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए थॉमस रोजर्स ने 34 गेंद में 42 रन की सर्वाधिक नाबाद पारी खेली।
रोजर्स के अलावा मध्यक्रम में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 32 रन बनाए। इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैक्सवेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मैक्सवेल ने गेंदबाजी के दौरान तीन ओवरों में महज आठ रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की थी।