IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को जमकर आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने टीम मैनेजमेंट और व्हाइट बॉल सेटअप पर ही तीखे सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने हार्दिक पांड्या को भी अटपटें बयान देने से बचने की समझाइश दी है।
वेस्टइंडीज द्वारा रविवार को पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके हार्दिक पंड्या को कप्तान के रूप में पहली द्विपक्षीय श्रृंखला में हार देने के बाद वेंकटेश ने भारत को सीमित ओवरों की बहुत ही सामान्य टीम करार दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “भारत पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की एक बहुत साधारण टीम रही है। वे वेस्टइंडीज की उस टीम से हार गए हैं जो टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी। इससे पहले हमें बांग्लादेश से भी हार मिली थी। ऐसे में टीम को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।’
भारत के खराब प्रदर्शन पर दुख होता है- वेंकटेश प्रसाद
प्रसाद की आलोचना व्यक्तिगत खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन से आगे बढ़कर भारतीय क्रिकेट टीम के रवैये और दृष्टिकोण तक फैली। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि संसाधनों के बावजूद, टीम औसत दर्जे का जश्न मनाने की आदी हो गई है और चैंपियन टीमों के मानकों से बहुत दूर है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “सिर्फ 50 ओवर ही नहीं, वेस्टइंडीज पिछले अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई करने में असफल रहा था। यह देखकर दुख होता है कि भारत खराब प्रदर्शन करता है और प्रक्रिया की आड़ में इसे दबा देता है। वह भूख, आग गायब है और हम एक भ्रम में रहते हैं।”
हार्दिक पांड्या पूरी सीरीज में अनजान दिखे- प्रसाद
पूर्व क्रिकेटर ने टीम मैनेजमेंट को निरंतरता नहीं बरतने के लिए घेरा और ये भी कहा कि कप्तान हार्दिक पांड्या तक को पूरी सीरीज के दौरान कुछ पता नहीं था। उन्होंने अंतिम ट्वीट में लिखा कि “भारत को अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है। उनमें भूख और तीव्रता की कमी है और अक्सर कप्तान ‘अनजान’ दिखते हैं। गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकते, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते। टीम को सही खिलाड़ियों का चयन करने की जरूरत है।’