India vs South Africa Ist T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 10 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के डरबन में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से जारी है। भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल भी साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं, हालांकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं। ऐसे में भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी।
First practice session in South Africa 👍
Interaction with Head Coach Rahul Dravid 💬
Fun, music & enjoyment with teammates 🎶---विज्ञापन---In conversation with @rinkusingh235 👌 👌 – By @RajalArora
P. S. – Don't miss @ShubmanGill's special appearance 😎
---विज्ञापन---Full Interview 🎥 🔽 #TeamIndia |… pic.twitter.com/I52iES9Afs
— BCCI (@BCCI) December 9, 2023
ये भी पढ़ें:- Fixing में फंसे New Zealand के बल्लेबाज को मिली राहत, क्या अंतरराष्ट्रीय मैच में भी होगी वापसी?
दीपक चाहर क्यों नहीं पहुंचे साउथ अफ्रीका
भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं। वह घूमने के लिए यूरोप गए हुए थे, इस कारण से वह टीम के साथ अफ्रीका नहीं जा सके थे, लेकिन अब वह अफ्रीका पहुंच चुके हैं। ऐसे में उनका खेलना पक्का समझा जा रहा है। दूसरी ओर तेज गेंदबाज दीपक चाहर अभी तक साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचे हैं। पिता की तबियत बिगड़ने के कारण वह टीम के हिस्सा नहीं बन सके हैं। ऐसे में संभवत: अगर उनकी पिता की तबियत ठीक नहीं हुई, तो वह इस सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं।
Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa. (Diazepam) #SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: 10 दिसंबर को खेला जाएगा पहला T20 मुकाबला, कब और कहां देख सकते हैं Live
डरबन में भारत का रिकॉर्ड खराब
डरबन में भारतीय टीम को संभलकर खेलने की जरूरत है। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। भारतीय टीम ने यहां कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत पाई है। भारत को 9 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि मैच ड्रॉ हुआ था और एक मैच रद्द हो गया था। इससे साफ है कि इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।
South Africa bound ✈️🇿🇦#TeamIndia are here 👌👌#SAvIND pic.twitter.com/V2ES96GDw8
— BCCI (@BCCI) December 7, 2023
ये भी पढ़ें:- T20 के नंबर वन गेंदबाज बनने के बाद Ravi Bishnoi का पहला बयान, पढ़ें किसे दिया इसका श्रेय…
Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई