India vs South Africa Live Streaming: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच कल यानी 10 दिसंबर से सीरीज का आगाज हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के डरबन में खेला जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। भारतीय टीम भी साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है और जोरों-शोरों से तैयारी में जुट गई है। आप भी इस सीरीज का लुत्फ लेने के लिए तैयार हो जाइए। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी अहम है। चलिए आपको बताते हैं आप कैसे इस मैच का आनंद अपने घर बैठे ले सकते हैं।
How does it feel to become the ICC Men's No. 1️⃣ T20I Bowler 🤔
Hear what #TeamIndia leg-spinner Ravi Bishnoi said 👇#SAvIND pic.twitter.com/Szg1BYfFeD
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023
ये भी पढ़ें:- T20 के नंबर वन गेंदबाज बनने के बाद Ravi Bishnoi का पहला बयान, पढ़ें किसे दिया इसका श्रेय…
जियो सिनेमा पर नहीं आएगा मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज, 3 वनडे मैचों की सीरीज और 1 टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले तो बताया जा रहा था कि मैच रात के 9:30 में शुरू होगा, लेकिन बाद में समय में बदलाव कर दिया गया। अब भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबले शाम 7:30 से ही शुरू हो जाएगा। ऐसे में आप भी अपना सारा काम निपटा का मैच का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज जियो सिनेमा पर दिखाया गया था, लेकिन भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज जियो सिनेमा पर नहीं दिखाया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कहां देख सकते हैं मैच।
Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023
ये भी पढ़ें:- Australia ने तीनों फॉर्मेट के लिए नए Captain का किया ऐलान, Vice कप्तान भी बदल दिया
यहां देख सकेंगे मुकाबला
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच Disney+Hotstar पर आने वाला है। इसके अलावा अगर आप टीवी में मैच देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। ऐसे में आपको मैच देखने के लिए अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी। Disney+Hotstar के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को होने के बाद दूसरा मैच 12 दिसंबर को और फिर तीसरा मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा।