India vs South Africa: भारतीय टीम का हेड कोच फिर बदल गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम ने हेड कोच बदल दिया है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न ही तो राहुल द्रविड़ और न ही वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच होंगे। यह जिम्मेदारी एक ऐसे बल्लेबाज को सौंपी गई है, जो किसी ने सोचा तक नहीं होगा। चलिए आपको बताते हैं सीरीज के लिए क्यों एक बार फिर से हेड कोच बदल दिए गए हैं और अब यह जिम्मेदारी किसे मिली है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक को कप्तान बनाने पर MI को लगा झटका, घट गए लाखों फॉलोवर्स, CSK बनी नंबर वन
कौन होंगे भारत के हेड कोच
भारतीय टीम के हेड कोच एक स्टार बल्लेबाज को बना दिया गया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बावजूद इसके साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ नहीं होंगे। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर हेड कोच टीम के साथ जुड़ने वाले पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्षमण भी हेड कोच नहीं होंगे। यह जिम्मेदारी पूर्व स्टार बल्लेबाज सितांशु कोटक को सौंपी गई है। सितांशु एनसीए सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025 के लिए वेन्यू तय, इस देश में खेला जाएगा आईसीसी टूर्नामेंट
फील्डिंग कोच भी बदल गए
बता दें कि सितांशु एनसीए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हेड कोच होंगे यह पुष्टी अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं हो सका है। यह दावा रिपोर्ट में किया जा रहा है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि अजय रात्रा को फील्डिंग कोच बनाया जाएगा और राजीव दत्ता गेंदबाजी कोच बनाया जाएगा। राहुल द्रविड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में व्यस्त रहेंगे, इसी कारण से सितांशु एनसीए को हेड कोच बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार, कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच
भारत और साउथ अफ्रीका शेड्यूल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा वनडे मुकाबला 19 दिसंबर को और तीसरा ओडीआई 21 दिसंबर को होने वाला है। मुकाबला शाम 4:30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा और दूसरे टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।