India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अपनी गेंदबाजी से खूब कहर बरपा रहे हैं। रबाडा ने इस पारी में अपनी विकेट का पंजा खोल लिया है। रबाडा अकेले ही पूरी भारतीय टीम पर भारी पड़े हैं। रबाडा ने आज 5 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 500वां विकेट भी पूरा कर लिया है। यह इतिहास रबाडा ने सिर्फ 28 साल की उम्र में रच दिया है। उन्होंने इस कारनामे से बता दिया कि उनकी गिनती दुनियाभर के टॉप गेंदबाजों में क्यों की जाती है।
Breathing 🔥
---विज्ञापन---Five-wicket haul on the opening day for Kagiso Rabada 💪
📝 #SAvIND: https://t.co/REqMWoHhqd pic.twitter.com/mrOSVNOVwW
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) December 26, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: शार्दुल ठाकुर के सिर पर लगी गेंद! दो पल के लिए थम गईं सांसें, बाल-बाल बचे ऑलराउंडर
सभी धुरंधर हुए रबाडा के शिकार
कगिसो रबाडा ने पूरी भारतीय टीम को धाराशायी कर दिया है। रबाडा ने पहले तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा को चलता किया, इसके बाद विराट कोहली को भी रबाडा ने ही चलता कर दिया। इसके बाद जब भारतीय टीम ने पारी को संभालना चाहा, तो रबाडा ने फिर से श्रेयस अय्यर को चलता कर दिया। रबाडा इतना पर भी नहीं रुके और रविचंद्रन अश्विन को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर भी कगिसो रबाडा के शिकार हो गए। इस तरह रबाडा पूरी टीम पर भारी पड़े हैं।
DAY 1 | TEA 🥘
An absolutely brilliant spell from Kagiso Rabada to notch another 5er. The Proteas will want to clean up the tail when they return from the tea break🏏🇿🇦
🇮🇳 India are 176/7 after 50 overs #WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/f1j9wiaJ8M
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 26, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: कगिसो रबाडा ने पंजा खोलकर पूरे किए 500 विकेट, सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को खूब छकाया
रबाडा ने टेस्ट में 14वां बार लिया 5 विकेट
बता दें कि कगिसो रबाडा ने आज भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में 14वां बार एक पारी में 5 या 5 से अधिक विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा रबाडा का यह प्रदर्शन सेंचुरियन में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों का सबसे शानदार प्रदर्शन है। इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैचों की एक पारी में किसी भी बल्लेबाज ने 5 विकेट नहीं लिया था। लेकिन आज रबाडा ने ये कारनामा कर दिखाया है। अभी तक भारत के सिर्फ 7 विकेट ही गिरे हैं। ऐसे में रबाडा के पास अभी और अधिक विकेट लेने का मौका है।