India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कल यानी 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन टेस्ट खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा, जो कल दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होने वाला है। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। भारत के पास साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। इस सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भारत से खौफ खा रहे हैं। टेम्बा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई ऐसी बातें कही है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कप्तान भारतीय टीम से खौफ खा रहा है।
South Africa skipper Temba Bavuma believes that batters will play a crucial role in the #SAvIND Test series 🏏#WTC25
---विज्ञापन---Details 👇https://t.co/Luc8zPf9lr
— ICC (@ICC) December 25, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ‘मिलेगा आपको जवाब उसका…,’ टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर रोहित शर्मा ने पहली बार दिया बयान
‘भारत के पास अनुभवी बल्लेबाज’- टेम्बा
टेम्बा बावुमा ने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में भारतीय टीम काफी मजबूत है। ऐसे में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं होगा। इसके लिए हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के पास टेस्ट क्रिकेट का बहुत अनुभव है। इससे साफ है कि टेम्बा भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे घातक खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा भारतीय टीम अभी तक साउथ अफ्रीका में एक भी मैच नहीं जीत पाई है, हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम इस रिकॉर्ड को बरकरार रख सकें।
Preps in full swing for the Boxing Day Test 🙌#TeamIndia sharpen their fielding skills ahead of the first #SAvIND Test tomorrow in Centurion 👌👌 pic.twitter.com/SftEN2kDED
— BCCI (@BCCI) December 25, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने Playing 11 पर दिया हिंट, इन 2 खिलाड़ियों का खेलना तय!
‘भारत के गेंदबाज आक्रामक’- टेम्बा
टेम्बा ने कहा कि भारतीय टीम भी इसी कोशिश में खेलते उतरेगी कि वह साउथ अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट सीरीज जीत सके। भारत के पास गेंदबाज भी काफी अच्छे हैं। उसकी गेंदबाजी मजबूत होने के कारण ही भारत एक बेहतर टीम है। इससे साफ है कि टेम्बा ने बता दिया कि अगर उसे भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतना है, तो इसके लिए भारत के गेंदबाजों को संभलकर खेलना होगा। टेम्बा ने कहा कि जिस टीम की बल्लेबाजी इस मैदान को अच्छी तरह खेल सकेगी, वह टीम मैच को अपने नाम कर सकेगी।