India vs South Africa: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला आज शाम 8:30 बजे साउथ अफ्रीका के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने के लिए किसी भी तरह से यह मुकाबला अपने नाम करना होगा। दोनों टीमों के बीच बारिश के कारण पहला मुकाबला नहीं खेला जा सका। फिर दूसरे मुकाबले में भी बारिश ने धोखा दिया और DLS मैथड के तहत भारत को मैच गंवाना पड़ा। ऐसे में तीसरे मैच से पहले भी फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या आज भी बारिश का संकट गहरा सकता है। चलिए आपको बताते हैं तीसरे मुकाबले को लेकर मौसम विभाग का क्या कहना है।
👑 Suryakumar Yadav extends his lead
🔥 Tie at the top for T20I bowlers
🇿🇦 Tabraiz Shamsi enters the top 10---विज्ञापन---Latest changes in the @MRFworldwide ICC Men's Player Rankings ⬇️https://t.co/9mTgrXmrWa
— ICC (@ICC) December 14, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- डेब्यू मैच में ही सतीश शुभा का खास प्रदर्शन, जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी बिखेरी चमक
कैसा रहेगा तापमान
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में बारिश बड़ी बाधा बनी हुई है, शुरुआती दोनों टी20 मुकाबले में बारिश ने मैच को प्रभावित किया है, अब आज सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा, तो क्या तीसरे मुकाबले में भी बारिश बाधा उतपन्न कर सकती है। मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। तीसरा टी20 मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम विभाग ने बताया कि दिन के समय जोहान्सबर्ग का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। इसके अलावा मैच के दौरान तापमान घटकर 26 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा।
#TeamIndia have arrived in Johannesburg for the 3rd and final T20I. #SAvIND pic.twitter.com/4aabOX0tVN
— BCCI (@BCCI) December 13, 2023
ये भी पढ़ें:- पर्थ टेस्ट से पहले शान मसूद ने बाबर आजम को दिया खास गिफ्ट? क्या है कारण
क्या आज भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया कि आज बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। विभाग का कहना है कि आज मौसम बेहतर रहने वाला है और बारिश होने की संभावना नहीं है। ऐसे में मुकाबला पूरे 40 ओवर का होने वाला है। पिछले मुकाबले में बारिश ने भारत को धोखा दे दिया और DLS मैथड से साउथ अफ्रीका ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। लेकिन आज बारिश नहीं होने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि किसी भी तरह से मुकाबला अपने नाम कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 1-1 से बराबर की जाए।