India vs South Africa: भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को धूल चटा दिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में हराकर मैच के साथ-साथ वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। भारत ने 2-1 से इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। भारत ने 78 रनों के बड़े मार्जिन से इस मैच को जीत लिया है। आज एक बार फिर से अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की है। अर्शदीप ने आज भी 4 विकेट चटकाए हैं। अर्शदीप के अलावा भी वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान ने भी 2-2 विकेट लिए हैं।
India's young brigade clinch the ODI series 2-1 after a throughly convincing victory in the final match 👊
---विज्ञापन---📝 #SAvIND: https://t.co/XDucAXYbE6 pic.twitter.com/4LKSUO2mSA
— ICC (@ICC) December 21, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND Vs SA: केएल राहुल ने लिया अविश्वसनीय रिव्यू, अंपायर भी रह गए दंग, कमेंटेटर बोले ‘Rahul रिव्यू सिस्टम’
भारत ने दूसरी बार रचा इतिहास
भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के नाम रहा था, अब निर्णायक मैच में भारत का दबदबा रहा है। भारत ने इतिहास में दूसरी बार साउथ अफ्रीका में जाकर साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज हराया है। इससे पहले भारत ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में 5-1 से हराया था। उस समय कप्तान विराट कोहली थे, अब केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया है। अब भारत ने 5 साल बाद फिर से इतिहास को दोहरा दिया है। भारत के लिए यह बड़ी जीत है।
Getting nearer!
Arshdeep picks up his 4th wicket and SA are 9 down. https://t.co/u5YB5B03eL #SAvIND pic.twitter.com/sBBEXt62Xu
— BCCI (@BCCI) December 21, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA 3rd ODI Updates: भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा
पूरी टीम ने दिया जीत में योगदान
इस मैच में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है। एक तरफ जहां संजू सैमसन ने अपना पहला शतक लगाया है, दूसरी ओर तिलक वर्मा भी किसी से कम नहीं रहे और अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अंत में जब रन की काफी आवश्यकता थी, उस समय रिंंकू सिंह ने अपने बल्ले से दम दिखाया और 38 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में भी सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान दिया है। आज कोई भी गेंदबाज विकेट से अछूता नहीं रहा है। सभी गेंदबाजों ने विकेट का स्वाद चखा है।