India vs Pakistan, T20 World Cup 2024 Full Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल सामने आ चुका है। टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का आगाज एक जून को होगा। 29 दिन तक चलने वाले महाकुंभ का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। फैंस को आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। यहां दोनों टीमें नौ जून को आमने-सामने होंगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले का गवाह न्यूयॉर्क शहर बनेगा।
टी20 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत:
भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 फॉर्मेट में अबतक 12 बार आमने-सामने हुई हैं। इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया को ग्रीन टीम के खिलाफ जहां नौ मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं ग्रीन टीम को अबतक महज तीन मैचों में कामयाबी हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी, कब-कब होगा टीम इंडिया का मुकाबला
India’s schedule in T20 World Cup 2024:
---विज्ञापन---India vs Ireland on June 5th.
India vs Pakistan on June 9th.
India vs USA on June 12th.
India vs Canada on June 15th.– All games in USA….!!!!! pic.twitter.com/WzYYLyUBW3
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2024
न्यूट्रल ग्राउंड पर दोनों टीमों का कैसा है रिकॉर्ड?
न्यूट्रल ग्राउंड पर भी भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा रहा है। भारतीय टीम ने न्यूट्रल ग्राउंड पर ग्रीन टीम के खिलाफ सात मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान को महज दो मुकाबलों में जीत मिली है।
Get ready for the ultimate cricket carnival in the West Indies and the USA 🥁
Unveiling the fixtures for the ICC Men’s T20 World Cup 2024 🗓️ 🤩#T20WorldCup | Details 👇
— ICC (@ICC) January 5, 2024
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत:
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीम अबतक सात मैच में आमने-सामने हुई है। यहां भी भारतीय टीम विपक्षी टीम से कोसों आगे नजर आती है। ब्लू टीम को पांच मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि एक मैच में ग्रीन को कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा एक मैच टाई हुआ है। टाई मैच में बॉल आउट नियम को अपनाया गया था, जहां भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी।
लीग चरण में कब-कब होंगे भारत के मैच?
5 जून- भारत बनाम आयरलैंड – न्यूयॉर्क
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान – न्यूयॉर्क
12 जून- भारत बनाम यूएसए – न्यूयॉर्क
15 जून- भारत बनाम कनाडा – न्यूयॉर्क