India vs Ireland: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सिक्सर किंग युवराज सिंह की गिनती टीम इंडिया के सबसे शानदार फिनिशरों में होती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने कई मुश्किल मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। खास बात यह है कि टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर और विकेटकीपर बल्लेबाज रहे किरण मोरे ने टीम इंडिया के एक युवा बल्लेबाज को आने वाले वक्त का फिनिशर बताया है। उन्होंने इस खिलाड़ी की तुलना युवराज सिंह और एमएस धोनी से की है।
रिंकू सिंह को बताया भविष्य का फिनिशर
किरण मोरे ने आईपीएल में धमाल मचाने वाले और हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम इंडिया का अगला फिनिशर बताया है। उन्होंने जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए बताया कि रिंकू सिंह टीम इंडिया में बहुत अच्छा करेंगे। वह एक शानदार फिनिशर साबित होंगे। मोरे ने कहा कि एक फिनिशर के तौर पर हमें एमएस धोनी और युवराज जैसा खिलाड़ी नहीं मिला है। लेकिन रिंकू सिंह आगे चलकर यह भूमिका निभा सकते हैं। उनकी बातों का समर्थन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अभिषेक नायर ने भी किया।
इसके अलावा किरण मोरे ने तिलक वर्मा की भी जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि तिलक वर्मा भी इस भूमिका में खुद को बेहतर कर सकता है। क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करता रहा है। जैसे-जैसे यह खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे उनका खेल और ठीक होता जाएगा।
अभिषेक नायर ने भी की तारीफ
अभिषेक नायर ने किरण मोरे की बात का समर्थन करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या अब खुद को एक बल्लेबाज के तौर पर ले रहे हैं। ऐसे में नीचे आकर अच्छी बल्लेबाजी की जरुरत होती है। ऐसे में इस काम के लिए रिंकू सिंह एकदम फिट बैठते हैं। घरेलू क्रिकेट में भी रिंकू सिंह ने जमकर रन बनाए हैं और वह कई मैच भी फिनिश कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें इस पॉजिशन पर लाने के लिए लगातार मौके देने की जररुरत है।
रिंकू सिंह का हो चुका है डेब्यू
बता दें कि रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का डेब्यू किया है। हालांकि उन्हें पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। बता दें कि रिंकू सिंह का बल्ला इस साल आईपीएल में जमकर बोला था। रिंकू सिंह ने आईपीएल में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 145 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 416 रन बनाए थे। जिसमें आखिरी पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर मैच जिताने वाला मूमेंट सबसे शानदार था।
ये भी देखें: IPL 2024 में होगा Mumbai Indians को फायदा, तेज गेंदबाज की होगी वापसी