Sarfaraz Khan & Rajat Patidar : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन वह एक मौके को भुनाने में फेल रहे हैं। दूसरे टेस्ट में टीम में शामिल किए गए सरफराज खान भी डेब्यू करने की रेस में थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने सरफराज खान की जगह रजत पाटीदार को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया था।
लेकिन अब यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या बाकी के बचे हुए टेस्ट मैचों के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को एक बार फिर स्क्वॉड में रखा जाएगा या फिर इन दोनों ही खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
Hoping for Virat Kohli's return 🤞#cricket #ipl #viratkohli #rohitsharma #msdhoni #india #t #icc #cricketlovers #cricketfans #love #cricketer #indiancricket #indiancricketteam #dhoni #worldcup #teamindia #rcb #csk #bcci #cricketlover #sports #klrahul #lovecricket #cricketfever pic.twitter.com/RgAIjIIUvQ
— SkyFari Cric (@SkyfariCric) February 6, 2024
---विज्ञापन---
पाटीदार और सरफराज होंगे टीम से बाहर
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में युवा खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को विशाखापट्टनम टेस्ट में 106 रन से परास्त किया था। हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि तीसरे टेस्ट से विराट कोहली और केएल राहुल एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते हैं। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पाटीदार और सरफराज खान दोनों को टीम से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि जहां विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया था, तो दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल की जगह सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में अगर विराट और केएल एक बार फिर वापसी करते हैं, तो वह इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर टीम में वापस आएंगे।
Kevin Pietersen on Virat Kohli taking leave for personal reasons pic.twitter.com/jtYwrpf24f
— ً (@nightgarfield) February 6, 2024
ये भी पढ़े- Rape FIR : ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, दर्ज हुई FIR
इंग्लैंड के खिलाफ पाटीदार फेल
विशाखापट्टनम टेस्ट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार अपनी दोनों पारियों में कोई बड़ी पारी खेलने में फेल रहे थे। पहली पारी में रजत पाटीदार बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन रेहान अहमद की एक गेंद पाटीदार के बल्ले का निचला किनारा लेकर सीधा विकेट से जा टकराई थी। जिसकी वजह से पाटीदार पहली पारी में महज 32 रन बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में 72 गेंदों का सामना किया था, साथ ही उन्होंने तीन चौके भी जड़े थे।
दूसरी पारी में भी रजत पाटीदार सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। इस बार वह सिर्फ 9 रन ही बना सके थे। पाटीदार को दूसरी पारी में एक बार फिर रेहान अहमद ने अपना शिकार बनाया था।
ये भी पढ़े- IND vs ENG: अगर भारत भी बैजबॉल स्टाइल में खेले Test, तो कैसी होगी Playing 11, क्या Rohit-Virat होंगे बाहर?
विराट कोहली करेंगे वापसी
भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था। विराट कोहली के नाम वापस लेने की वजह व्यक्तिगत कारण बताए गए थे, लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से एक बार फिर वापसी कर सकते हैं। विराट कोहली के वापसी करने के बाद भारत की बल्लेबाजी क्रम में अधिक मजबूती देखने को मिलेगा।
Kevin Pietersen said – "They are trying hard to get Virat Kohli to comeback because the series is missing him". (Told to official broadcaster) pic.twitter.com/phJfHI54L1
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 6, 2024
ये भी पढ़े- U19 World Cup: ‘जीतकर ही जाऊंगा’ वर्ल्ड कप को लेकर सरफराज खान के भाई ने कही बड़ी बात
राजकोट में होगा तीसरा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआती दोनों मुकाबले काफी रोमांच से भरे हुए थे। पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला गया था। जिसमें भारत को 28 रन से हार मिली थी। उसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने एक बार फिर मजबूत वापसी करते हुए मेहमान टीम को 106 से शिकस्त दी थी। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा। हालांकि दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच में 10 दिन का बड़ा अंतर।
बीसीसीआई ने अभी तक बाकी बचे हुए टेस्ट मैचों की टीम का ऐलान भी नहीं किया है। अब देखना यह होगा कि तीसरे टेस्ट में क्या बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।