---विज्ञापन---

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर का फ्लॉप शो, गिल की फिटनेस पर सस्पेंस; क्या अब सरफराज की लगेगी लॉटरी?

India vs England: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान की तीसरे टेस्ट में लॉटरी लग सकती है। श्रेयस अय्यर के फ्लॉप शो का उन्हें फायदा मिल सकता है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Feb 6, 2024 07:43
Share :
India vs England Sarfaraz Khan may return in 3rd Test Match rajkot
सरफराज खान और श्रेयस अय्यर। Image Credit- News 24

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर चल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड को जीत मिली थी। वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया, जिसमें भारत को जीत मिली है। लेकिन गौर करने वाली बात है कि इन दोनों ही मुकाबले के 4 पारियों में श्रेयस अय्यर के बल्ले से कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला है। अय्यर लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हैं, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में उनका टीम से पत्ता कटना तय माना जा रहा है।

कोहली की वापसी भी मुश्किल

इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। उस मैच के लिए भारत का स्क्वॉड या प्लेइंग 11 कैसी होगी अब इस पर चर्चा शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में जीत जरूर मिली है, लेकिन टीम के लिए कई खिलाड़ियों की फिटनेस और गैरमौजूदगी चिंता बनी हुई है। विराट कोहली की वापसी पर अभी कोई खास अपडेट नहीं मिल पाया है। वहीं श्रेयस अय्यर का फॉर्म अब चिंता बढ़ा रहा है। उधर शुभमन गिल ने शतक लगाकर कुछ चिंता कम की थी कि अब उनकी चोट से और समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में सरफराज खान की लॉटरी लग सकती है।

गिल ने बचाई अपनी जगह

भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैचों के लिए ही अपना स्क्वाड जारी किया था, ऐसे में अभी बाकी 3 मैचों के लिए भारत का स्क्वाड जारी किया जाएगा। देखना हो सबसे पहले कि सरफराज खान उसका हिस्सा होते हैं या नहीं। अगर स्क्वॉड में उन्हें जगह मिली तो राजकोट टेस्ट में वह जगह पाने के बेशक हकदार होंगे पर कप्तान रोहित शर्मा उन्हें मौका देते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी। अगर गिल विशाखापट्टनम टेस्ट में शतकीय पारी नहीं खेलते, तो उनकी जगह सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया तय माना जा रहा था, लेकिन गिल ने शतक ठोककर वापसी का ढोल पीट दिया है।

सरफराज की होगी एंट्री

हालांकि शुभमन गिल विशाखापट्टनम टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे और वह मैच के चौथे दिन फील्डिंग के लिए भी मैदान पर नहीं आए। दूसरी ओर अय्यर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सरफराज खान को तीसरे मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया इंजरी से परेशान

शुभमन गिल से पहले टीम केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की इंजरी से भी जूझ रही है। यह दोनों खिलाड़ी भी वापसी करेंगे या नहीं इसकी भी तस्वीर साफ नहीं है। यानी अभी कुछ तय नहीं हो पा रहा है कि स्क्वॉड में कौन हो सकता है, क्योंकि इंजरी की समस्या ने भारत को चारों ओर से घेर रखा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के साथ कप्तान और कोच की भी चिंता बढ़ती जा रही है।

First published on: Feb 06, 2024 07:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें