India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा, लेकिन इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ओली पोप ने अपनी टीम को शानदार वापसी कराई है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने इस मैच को ना सिर्फ रोमांचक कर दिया बल्कि अब भारत को यहां से जीत मिल पाना मुश्किल लग रहा है। इस कड़ी में भारतीय टीम के पास शानदार मौका था कि इस मैच में एक बार फिर से इंग्लैंड पर हावी होने का, लेकिन केएल राहुल ने ऐसी गलती कर दी जिससे भारत को हार का सामना करना पड़ सकता है।
KL Rahul just Dropped the match or a Catch .
---विज्ञापन---This Bkl is bigger choker than Virat Kohli.
Chokli x bkl .#INDvsENG #KLRahul pic.twitter.com/bHBvJnaDwk
---विज्ञापन---— Shubham 𝕏 (parody) (@Dankshubhx) January 28, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB को लगा बड़ा झटका, विदेशी स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
राहुल ने छोड़ा हलवा कैच
इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप ने भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ओली 148 पर नाबाद खेल रहे थे। भारतीय टीम को उसकी विकेट की सख्त जरूरत थी, लेकिन चौथे दिन भी ओली पोप अपनी टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर चल पड़े और भारत के लिए मुश्किल बढ़ाने लगे। इस कड़ी में जब इंग्लैंड का स्कोर 396 रन था, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को बुलाया था। भारतीय गेंदबाज की मंजिल सिर्फ एक ही थी कि कैसे भी करके ओली पोप का विकेट लेना है। सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल के लिए आसान कैच लेने का मौका भी बनाया, लेकिन फिर भी राहुल कैच नहीं लपक सके।
https://twitter.com/82MCG_/status/1751474949053882648
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: दूसरी इनिंग में इंग्लैंड के पूरे हुए 400 रन, भारत के लिए वापसी मुश्किल!
भारत के लिए जीत हुई मुश्किल
केएल राहुल इस दौरान स्लीप में फील्डिंग कर रहे थे। ओली पोप की गेंद केएल राहुल के पास गई, कैच बिल्कुल हाथ में था, लेकिन फिर भी राहुल कैच नहीं ले सके और गेंद जमीन पर गिरा दिया। राहुल ने एक ऐसे बल्लेबाज का कैच छोड़ा है, जो भारतीय टीम के लिए अकेले ही भारी पड़ रहे थे। जब राहुल ने कैच छोड़ा उस वक्त ओली 190 रन के करीब पहुंच चुके थे। राहुल की यह गलती अब पूरी टीम पर भारी पड़ सकती है। हो सकता है कि केएल राहुल की गलती के कारण टीम इंडिया को यह मैच गंवाना भी पड़ सकता है। कैच छोड़ने के बाद राहुल के साथ-साथ करोड़ों फैंस का भी दिल एक झटके में टूट गया है।