---विज्ञापन---

IND vs ENG 1st Test Day 4 Updates: भारत को हैदराबाद टेस्ट में मिली हार, इंग्लैंड ने 1-0 की बनाई बढ़त

IND vs ENG 1st Test Day 4 Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत लिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 28, 2024 17:43
Share :
India vs England 1st Test england win
इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट मैच Image Credit: Social Media

IND vs ENG 1st Test Day 4 Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने चौथे दिन 28 रनों से जीत लिया। पहली पारी में भारतीय टीम इंग्लैंड पर भारी दिख रही थी लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और मैच को जीत लिया। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने शानदार गेंदबाजी की। दूसरी पारी में हार्टले ने 7 विकेट अपने नाम किए। इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में अब 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

---विज्ञापन---

17:38 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test: भारत को मिली हार

हैदराबाद टेस्ट को इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत लिया है। इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 231 रनों का टारगेट था। जिसके जवाब में मैच के चौथे दिन भारतीय टीम 202 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टॉम हार्टले ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किए।

17:04 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: आर अश्विन आउट

भारतीय टीम को लगा नौवां झटका। आर अश्विन 28 रन बनाकर आउट। इंग्लैंड जीत से एक विकेट दूर।

16:56 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: केएस भरत आउट

भारतीय टीम को लगा आठवां झटका। शानदार फॉर्म में दिख रहे केएस भरत 28 रन बनाकर आउट हुए। भारत पर मंडराया हार का खतरा।

16:54 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: अश्विन-भरत ने संभाला मोर्चा

हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन आर अश्विन और केएस भरत ने संभाला मोर्चा। टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। अब टीम इंडिया जीत से 56 रन दूर। अश्विन 26 और भरत 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

16:09 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: भारत पर मंडराया हार का खतरा

हैदराबाद टेस्ट को जीतने के लिए इंग्लैंड को 3 विकेट तो टीम इंडिया को 93 रन चाहिए। फिलहाल इंग्लैंड का पलड़ा इस मैच में भारी दिख रहा है। फिलहाल क्रीज पर आर अश्विन और केएस भरत टिके हैं। स्कोर 138/7

15:23 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: श्रेयस अय्यर आउट

भारतीय टीम को लगा सातवां झटका। श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम पर मंडराया हार का खतरा। अभी भी टीम इंडिया को जीत के लिए 112 रनों की जरुरत है।

15:13 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: रवींद्र जडेजा आउट

भारतीय टीम को लगा छठा झटका। इनफॉर्म बल्लेबाज रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर आउट। भारतीय टीम का स्कोर 119/6

14:52 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: भारत को लगे 2 झटके

भारतीय टीम को बैक टू बैट दो झटके लगे हैं। पहले अक्षर पटेल और अब केएल राहुल भी पवेलियल वापस लौट चुके हैं। केएल राहुल को जो रूट ने आउट किया।

13:25 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: रोहित शर्मा हुआ आउट

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रोहित कमाल के फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन वह 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। कप्तान के आउट होने के बाद भारत की जीत मुश्किल लग रही है।

12:54 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: भारत को लगा दूसरा झटका

भारत को बैक टू बैक दो झटके लगे हैं। भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए हैं। गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। टीम इंडिया के लिए मुश्किल काफी बढ़ गई है।

12:52 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: भारत को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को पहला झटका लगा है। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जायसवाल ने पहले मुकाबले में तूफानी पारी खेली थी, लेकिन आज जायसवाल ने का बल्ला नहीं चला और सिर्फ 15 के स्कोर पर आउट हो गए हैं।

12:13 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: रोहित शर्मा को मिला जीवनदान

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू होते ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा को जीवनदान मिली है। रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट सकते थे, लेकिन वह बाल-बाल बचे हैंछ इंग्लैंड के खिलाड़ी ने स्लीप में रोहित शर्मा का कैच ड्रॉप कर दिया है और गेंद 4 रन के लिए चली गई।

12:10 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: आंकड़ों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...http://surl.li/pwaod

12:09 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: भारत की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मैदान पर ओपनिंग करने आए हैं। भारत को मुकाबला अपने नाम करने के लिए 231 रन बनाने की जरूरत है।

11:25 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: इंग्लैंड की टीम ऑल आउट

भारत ने इंग्लैंड को दूसरी इनिंग में ऑल आउट कर दिया है। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ओली पोप को 196 पर ऑल आउट कर दिया है। इंग्लैंड ने इस इनिंग में 420 रन बना दिया है। अब भारत को मुकाबला अपने नाम करने के लिए 231 रन बनाने की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह की गेंद ने ओली पोप को दोहरे शतक से लगने से रोक दिया है।

11:15 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: अश्विन ने दिलाई आठवीं सफलता

भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को आठवीं सफलता दिलाई है। अश्विन ने टॉम हार्टले को चलता कर दिया है। टॉम हार्टले 52 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

10:51 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: इंग्लैंड के पूरे हुए 400 रन

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 400 रन बना लिए हैं। स्टार खिलाड़ी ओली पोल अभी भी मैदान पर डंटे हुए हैं। भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है, यहां से भारत का जीत पाना मुश्किल लग रहा है।

09:54 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: बुमराह ने भारत को दिलाई जरूरी विकेट

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत को विकेट दिलाई है। इस पोजिशन में भारत को विकेट की सख्त जरूरत थी। ऐसें में बुमराह ने रेहान अहमद को चलता कर दिया है। हालांकि ओली पोल अभी भी मैदान पर टिके हैं। इंग्लैंड का स्कोर 339/7

09:36 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: ओली पोप का विकेट जरूरी

भारत को अगर यह मैच जीतना है, तो इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप आउट करना बेहद ही जरूरी है। ओली अब 150 के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं। इंग्लैंड के पास अभी भी 4 विकेट शेष है, ऐसे में ओली पोप का विकेट भारत के लिए बेहद ही जरूरी है।

09:34 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: तीसरे दिन इंग्लैंड ने की वापसी

हैदराबाद टेस्ट का तीसरे दिन का खेल इंग्लैंड के नाम रहा है। इंग्लिश टीम ने तीसरे दिन शानदार वापसी की और हारा हुआ मैच फिर से रोमांचक बना दिया। इंग्लैंड के स्टार लोली पोप ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 148 निजी स्कोर बना दिया था।

09:33 (IST) 28 Jan 2024
IND Vs ENG Live 1st Test Day 4 Updates: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारतीय टीम को वापसी करने के लिए शुरुआत में ही विकेट झटकने की जरूरत है। इंग्लैंड का स्कोर 318/6

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 28, 2024 09:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें