Jasprit Bumrah Yorker Secret : विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हराया। चौथी पारी में 399 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी बॉलिंग तकनीक को लेकर कई राज खोले। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि वह कैसे क्रिकेट की सबसे मुश्किल गेंद मानी जाने वाली यॉर्कर को वह इतनी आसानी के साथ कैसे फेंक लेते हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में भी 3 विकेट अपने नाम किए। बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चलिए आपको भी बताते हैं कि विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी तकनीक और यॉर्कर को लेकर क्या कहा।
For his breathtaking bowling display and claiming 9⃣ wickets in the match, Vice-Captain @Jaspritbumrah93 is adjudged the Player of the Match 🙌
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eTRxgMngNB
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
---विज्ञापन---
यॉर्कर पर खोला बुमराह ने राज
भारतीय टीम के यॉर्कर किंग कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह की सटीक यॉर्कर को खेल पाना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। बुमराह चाहें तो वह एक ओवर में छह की छह गेंदें यॉर्कर फेंक सकते हैं। जिसको खेल पाना दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए काफी कठिन है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने बताया कि वह इतनी सटीक यॉर्कर कैसे फेंकते हैं। बुमराह ने अपनी यॉर्कर को लेकर कहा कि जब मैं गेंदबाजी करना सीख रहा था उस समय यॉर्कर ही वह पहली गेंद थी जिसको मैने सीखा था। साथ ही मैं कई दिग्गज गेंदबाजों की गेंदबाजी देखा करता था कि वह कैसे यॉर्कर को ठिकाने पर फेंकते हैं।
ये भी पढ़े- IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह के मुरीद हुए कप्तान बेन स्टोक्स, हार के बाद भी गेंदबाज के पढ़े कसीदे
📸📸
Final wicket feels 🙌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0yx6y4tR8D
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
वकार, वसीम और जहीर खान को देखा करता था
जसप्रीत बुमराह ने बताया कि वह जब यंग थे उस समय पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनुस और भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को गेंदबाजी करते हुए काफी देखा करता था। जिनसे मुझे काफी कुछ सिखने को मिला। उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि मैं रोहित शर्मा के साथ काफी क्रिकेट खेल चुका हूं और यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं मैच के दौरान उनकी मदद कर सकूं।
ये भी पढ़े- IND vs ENG: इंग्लैंड की हार के बाद सोशल मीडिया पर उड़ा ‘बैजबॉल’ का मजाक, यूजर्स ले रहे मजे
ओली पोप को डाली थी शानदार यॉर्कर
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को बेहतरीन यॉर्कर पर चारो खाने चित कर दिया था। ओली पोप के पास बुमराह की यॉर्कर गेंद का कोई जवाब नहीं था। बुमराह की पोप को यॉर्कर इतनी सटीक थी कि जब तक पोप अपना बैट लेकर आ पाते तब तक उनके स्टंप बिखर चुके थे। जिसे देखने के बाद सभी हैरान थे।
Jasprit Bumrah deadly Yorker to Ollie Pope. Crazy 🤯#INDvENG #INDvsENGpic.twitter.com/KjVRQ7KbBQ
— Abdullah Neaz (@Neaz__Abdullah) February 3, 2024
राजकोट में होगा तीसरा मुकाबला
सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। भारत के गेंदबाजों के साथ बल्लेबाज भी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। विशाखापट्टनम में टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल ने भी शतक लगाया। भारत की गेंदबाजी में भी सभी गेंदबाज अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अब यह देखना होगा कि बीसीसीआई बाकी के बचे हुए मैचों में क्या बड़ा बदलाव करती है।
ये भी पढ़े- IND vs ENG: भारत के साथ हुई चीटिंग? विकेट हीट करने के बावजूद अंपायर्स कॉल नहीं देने पर विवाद