India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। तीसरे मैच से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है। अभी तक सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया है। जिसके बाद अब श्रेयस अय्यर पर टेस्ट टीम से बाहर होने की तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है। तीसरे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन बदली हुई दिखाई दे सकती है। तीसरे मैच में विराट कोहली की वापसी पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली राजकोट टेस्ट मैच में वापसी काफी मुश्किल बताई जा रही है।
केएल राहुल की वापसी से अय्यर को खतरा!
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पहले टेस्ट मैच में इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद उनको विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए हैं। जिसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।
Pragyan Ojha – “Shreyas Iyer was left slightly behind. When you talk about great batters like KL Rahul and Virat Kohli have also scored runs, when they return, they will automatically be part of the playing XI. So probably Shreyas and Rajat Patidar will have to make way because… pic.twitter.com/YeEPKIJUxo
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) February 7, 2024
---विज्ञापन---
KL Rahul and Ravindra Jadeja likely to return for the 3rd Test against England. (Indian Express). pic.twitter.com/ZJJzfWFxiW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 8, 2024
अगर तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल की टीम में वापसी होती है तो श्रेयस अय्यर का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटना तय माना जा रहा है। पिछले कई टेस्ट मैचों से श्रेयस अय्यर बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिसके सोशल मीडिया पर भी फैंस ने अय्यर की काफी वाट लगाई है। कई यूजर्स ने तो श्रेयस अय्यर को टेस्ट सीरीज से बाहर करने की मांग कर दी।
Revenge is a dish best served cold!!
Shreyas Iyer’s direct hit to dismiss Stokes could be the turning point of the match. pic.twitter.com/bY1xyZ15nA— 𝐏𝐢𝐲𝐮𝐬𝐡-𝐂𝐡𝐞𝐥𝐬𝐞𝐚 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐯𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭 (@Welleditor) February 5, 2024
राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 28 रनों से हराया था, जिसके बाद विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया था। अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर बनी हुई है। तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर अब दोनों टीमें 2-1 से आगे होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Team India Schedule: जिम्बाब्वे समेत कुल 5 टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विराट कोहली के बिना आखिर टेस्ट क्रिकेट क्यों है अधूरा? देखें कुछ खास मोमेंट्स
ये भी पढ़ें:- Ishan Kishan के मामले में बड़ा खुलासा! क्या जितेश शर्मा के चयन से नाराज थे विकेटकीपर बल्लेबाज?