India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। जिसके बाद टीम इंडिया के पास 398 रनों की बढ़त हासिल कर ली। अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य है। भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 104 रनों की पारी खेली। गिल पिछली कई पारियों से फ्लॉप चल रहे हैं। जिसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में गिल के बल्ले से शानदार शतक निकला।
दूसरी पारी में केएस भरत और अय्यर ने फिर किया निराश
दूसरी पारी के बाद भारतीय टीम के पास भले ही 398 रनों की बढ़त हो गई हो लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने एक बार फिर से अपनी खराब बल्लेबाजी से फैंस को निराश किया। जी हां हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की। दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर 38 रन बनाकर आउट हुए। अपने खराब शॉट के चलते अय्यर को एक बार फिर से निराश होना पड़ा।
वहीं दूसरी पारी में केएस भरत ने महज 6 रन बनाए। इसके अलावा पहली पारी में केएस भरत ने 17 रन बनाए थे। जिसके बाद अब केएस भरत की जगह पर खतरा मंडराने लगा है। तीसरे मैच में केएल राहुल की भी वापसी हो सकती है। वहीं इस टेस्ट सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल को भी टीम में शामिल किया गया है।
KS Bharat's Performance in Tests Cricket :-
---विज्ञापन---Matches – 7
Innings – 12
Runs – 221
Avg – 20.09
50s – 0
HS – 44– KS Bharat Struggling in Test Cricket……!!!!!!! pic.twitter.com/Iobml0E8bV
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) February 4, 2024
Ks bharat: Can't bat, can't keep!
Missed Ollie Pope's simple stumping at 0🤦
Ishan kishan was miles better as a keeper and test batsman… He was "asked" by the management to Fuck off …. If Bharath can't even keep properly, why is he in the team?#INDvENG pic.twitter.com/vHL5hS9cNX— Emon Mukherjee (@EmonMukherjee21) February 4, 2024
ध्रुव जुरेल का हो सकता है डेब्यू
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है। ध्रुव बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। ऐसे में हो सकता है कि तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा केएस भरत की जगह प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल को शामिल करे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG : सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल पर लुटाया प्यार, फैंस बोले-‘सारा का सारा’ मामला साफ
ये भी पढ़ें:- Shubman Gill ने शतक लगाकर की कोहली-सचिन की बराबरी, जाते-जाते बची ‘प्रिंस’ की जगह