India vs England 2nd Test: भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रन से हरा दिया है। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने मैच को जीत लिया। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम को अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में भी तगड़ा फायदा हुआ है।
WTC Points Table में टीम इंडिया को फायदा
सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ था और टीम इंडिया दूसरे नंबर से सीधे पांचवें नंबर पर पहुंच गई थी। वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में जीत के बाद अब टीम इंडिया एक बार फिर से पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम आठवें नंबर पर मौजूद है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। साउथ अफ्रीका तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और बांग्लादेश पांचवें नंबर पर मौजूद है।
For his breathtaking bowling display and claiming 9⃣ wickets in the match, Vice-Captain @Jaspritbumrah93 is adjudged the Player of the Match 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eTRxgMngNB
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
अश्विन-बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने काफी शानदार गेंदबाजी की। दूसरी पारी में इन दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर शिमट गई थी। इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट हासिल किए। बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विशाखापट्टनम टेस्ट में हुई भारत की जीत, इंग्लैंड को 106 रनों से हराया
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG : दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने बेन स्टोक्स के साथ किया हिसाब चुकता, बीच मैदान स्टोक्स को दिखाई उंगली