विशाखापट्टनम टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। यशस्वी जायसवाल शानदार शतक लगाने के बाद 179 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे हैं। उन्होंने पूरे दिन 93 ओवर बल्लेबाजी की। भारत का स्कोर दिन के अंत तक 6 विकेट पर 336 रन है।
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले सेशन में भारत ने दो विकेट गंवाए। उसके बाद यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला और शानदार शतक लगाया। कुछ देर तक गिल और अय्यर भी क्रीज पर टिके रहे लेकिन वह अपनी पारियोंं को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सके। यशस्वी ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। भारत की नजरें हैं इस टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी करने पर।
भारतीय टीम को 330 के स्कोर पर छठा झटका लगा है। केएस भरत 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रेहान अहमद ने उनका विकेट लिया और उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया।
भारतीय टीम को अक्षर पटेल के रूप में पांचवां झटका लगा है। टीम ने 301 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया। शोएब बशीर ने अपना दूसरा विकेट लिया और अक्षर को 27 के स्कोर पर आउट कर दिया।
भारतीय टीम ने 84वें ओवर में 300 रन पूरे कर लिए हैं और चार विकेट उसके गिरे हैं। यशस्वी जायसवाल 165 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उनके साथ खेल रहे हैं अक्षर पटेल।
विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने पूरे किए 150 रन। भारतीय का स्कोर 272/4। जायसवाल और अक्षर पटेल क्रीज पर।
भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने काफी सधी हुई बल्लेबाजी की थी। लेकिन रेहान अहमद की एक गेंद उनके बल्ले से लगकर धीरे से स्टंप तक पहुंच गई और पाटीदार दुर्भाग्यशाली रहे।
विशाखापट्टनम टेस्ट में पहले दिन के तीसरे व आखिरी सेशन का खेल जारी है। यशस्वी जायसवाल शानदार शतक लगाकर क्रीज पर टिके हैं। वहीं डेब्यूटेंट रजत पाटीदार भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
विशाखापट्टनम टेस्ट के दूसरे सेशन का खेल भी समाप्त हो गया है। इस सेशन का खेल समाप्ती तक भारत का स्कोर 225/3 है। यशस्वी जायसवाल अभी भी 125 के निजी स्कोर पर नाबाद खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने भारतीय टीम को तीसरा झटका दे दिया है। शानदार खेल रहे श्रेयस अय्यर को 27 रन के स्कोर पर पवेलियन की ओर लौटना पड़ गया है। अय्यर 59 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टॉम हार्टली ने अय्यर को आउट किया है।
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली है। उन्होंने सिर्फ 151 गेंदों में शतक जड़ दिया है। खास बात है कि खिलाड़ी जब 94 रन पर नाबाद खेल रहे थे, उन्होंने सिक्स लगाकर शतक पूरा कर लिया है। यह जायसवाल के लिए दूसरा शतक है, लेकिन भारत में खिलाड़ी का पहला शतक है।
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की पारी खेल रहे हैं। जायसवाल ने हैट्रिक चौका लगाकर बता दिया है कि वह क्यों टीम इंडिया के लिए खेलने के हकदार हैं।
लंच ब्रेक के बाद विशाखापट्टनम टेस्ट में दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।
विशाखापट्टनम टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है। पहले सेशन में टीम इंडिया का स्कोर 103/2। पहले सेशन में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में दो बड़े झटके लगे हैं।
https://twitter.com/BCCI/status/1753298308867690824
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक और कमाल की पारी खेली है। जायसवाल के बल्ले से एक और अर्धशतकीय पारी निकली है। वह 92 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। इस सीरीज में जायसवाल का यह दूसरा अर्धशतक है।
https://twitter.com/BCCI/status/1753297570267594808
भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है। भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर से फ्लॉप हो गए हैं। गिल सिर्फ 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। जेम्स एंडरसन ने गिल को आउट कर दिया है।
भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने चौका जड़कर टीमम का अर्धशतक बनाया है। अभी तक तो सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन रोहित शर्मा ने अपना विकेट गवा दिया है।
इंग्लैंड के गेंदबाज शोएब बशीर ने भारतीय टीम को पहला झटका दे दिया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। शोएब बशीर ने रोहित को आउट कर दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे हैं।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (सी), बेन फॉक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी करते दिखेगी।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/वाशिंगटन सुंदर
दूसरे टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाज सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है। फैंस की नजर इस बात पर भी होगी कि टीम किस पर भरोसा जताती है।
भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट को लेकर टॉस 9 बजे होने वाला है। इस मैच में टॉस भी काफी अहम भूमिका निभाने वाला है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टॉस किसके पक्ष में जाता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाला है। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें अपनी कमर कस चुकी है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि भारत इस मैच में वापसी कर पाता है या फिर एक बार फिर से मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहेगा।