---विज्ञापन---

IND vs ENG: टीम इंडिया ने बीच सीरीज एक खिलाड़ी को स्क्वॉड से निकाला, क्यों लिया गया ये फैसला?

India vs England Test Series, Indian Player Released: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट से पहले ही एक खिलाड़ी को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया था।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 25, 2024 12:27
Share :
India vs England 1st Test Avesh Khan Released From Team India Squad
India vs England 1st Test Star Player Released From Team India Squad (Image- BCCI X, Edited- News24)

India vs England Test Series, Indian Player Released: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया और एक खिलाड़ी को स्क्वॉड से रिलीज करते हुए निकाल दिया। उस खिलाड़ी का नाम है आवेश खान जिन्हें हैदराबाद टेस्ट से पहले टीम से रिलीज किया गया। उन्हें पहले टेस्ट के लिए शामिल भी नहीं किया गया।

क्यों टीम से बाहर हुए आवेश खान?

आपको बता दें कि आवेश खान पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। वहीं इसी कारण उन्हें रिलीज किया गया ताकि वह रणजी ट्रॉफी में 26 से 29 जनवरी तक अपनी टीम मध्य प्रदेश के लिए खेल सकें। इसके बाद वह 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई द्वारा भी टॉस के दौरान किए गए एक्स पोस्ट में दी गई।

 

आवेश खान के बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड ने भी बताया कि वह अपनी रणजी टीम मध्यप्रदेश के लिए खेल सकें इसी कारण उन्हें टीम से रिलीज किया गया है। वहीं रजत पाटीदार को लेकर इस पोस्ट में बताया गया कि वह विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जुड़ गए हैं।

हैदराबाद टेस्ट के लिए भारत की Playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आवेश खान का कैसा है रिकॉर्ड?

आवेश खान साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम के साथ थे। उन्हें टेस्ट डेब्यू का अभी इंतजार है। वह भारत के लिए 8 वनडे में 9 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 20 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 19 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की बात करें तो आवेश खान के नाम 39 मैचों में 154 विकेट दर्ज हैं। उनके इसी रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था। अब वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें- AUS vs WI: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी मैच खेले कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड ने भगाया दूर

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जडेजा-अश्विन ने छुआ ‘502’ का मैजिक फिगर, बन गई भारत की सबसे सफल जोड़ी

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Jan 25, 2024 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें