पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और भारत ने 44 रनों से जीत हासिल कर ली।
India vs Australia T20 Series 2023, IND vs AUS 2nd T20 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है। भारत ने पहला मैच 2 विकेट से विशाखापट्टनम में जीता था।
पढ़ें मैच के सभी अपडेट्स:-
अर्शदीप सिंह ने मैच में अपना पहला विकेट लिया और भारत को 9वीं सफलता दिलाई। भारत को जीत के लिए बस एक विकेट की जरूरत है।
प्रसिद्ध कृष्णा ने सीन एबट के बाद नाथन एलिस का भी डंडा उखाड़ा और भारत को 8वीं सफलता दिलाई।
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना दूसरा विकेट लिया और सीन एबट को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया है। टीम इंडिया अब जीत के करीब है।
मुकेश कुमार ने भारत को छठी और सबसे बड़ी सफलता दिला दी है। उन्होंने मार्क स्टॉयनिस को 45 के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा।
रवि बिश्नोई ने अपना तीसरा विकेट लिया और अहम वक्त पर टिम डेविड को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया ने 139 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट खोया है। अभी भी उसे 39 गेंदों पर 97 रन चाहिए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरा टी20 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। एक वक्त टीम इंडिया की पकड़ मजबूत लग रही थी। लेकिन डेविड और स्टॉयनिस ने एक बार फिर से कंगारू टीम को मैच में ला दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। 58 के स्कोर पर ही उसने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने ओपनिंग से डटे स्टीव स्मिथ को भी पवेलियन भेजा।
ऑस्ट्रेलिया ने 53 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। रवि बिश्नोई ने शुरुआती दो झटके दिए थे। अब अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।
बिश्नोई ने अपने पहले ओवर में मैथ्यू शॉर्ट और फिर दूसरे ओवर में जोश इंग्लिस को आउट कर पवेलियन भेज दिया है।
रवि बिश्नोई ने सीरीज में लगातार दूसरी बार पॉवरप्ले में मैथ्यू शॉर्ट का विकेट लिया है। दो ओवर में 31 रन बनाकर कंगारू टीम ने तेज शुरुआत की थी और तीसरे ओवर में ही कप्तान सूर्या ने बिश्नोई को लगा दिया, जिसका फल मिला और भारत ने विकेट लिया।
236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भी तेजतर्रार शुरुआत की है। 2 ओवर में ही 31 रन कंगारू ओपनर्स ने ठोक दिए हैं। भारत को विकेट की तलाश है और अब तीसरे ओवर में ही रवि बिश्नोई आ गए हैं।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा टी20 का टोटल बनाया और पहले खेलते हुए 235 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने अर्धशतक लगाए। रिंकू सिंह ने अंत में 9 गेंदों पर 31 रन बनाए।
रुतुराज गायकवाड़ 43 गेंदों पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने शानदार पचासा जड़ा और पहले ओवर से 20वें ओवर तक एक छोर संभाले डटे रहे।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे टी20 में 19 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को 189 के स्कोर पर तीसरा झटका 18वें ओवर में लगा है।
यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक। 17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 180 रनों के पार।
भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका। ईशान किशन 52 रन बनाकर हुए आउट। भारतीय टीम का स्कोर 170 रनों के पार।
https://twitter.com/BCCI/status/1728786443688911342
यशस्वी जायसवाल के बाद ईशान किशन ने जड़ी फिफ्टी। महज 29 गेंदों पर लगाया अर्धशतक। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 164 रन।
भारतीय पारी पिछले दो तीन ओवर में धीमी हो गई है। 12 ओवर में स्कोर 116 रन ही है। जबकि 5 ओवर में स्कोर करीब 80 रन था। रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन क्रीज पर हैं।
भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर में 100 तक पहुंच गया है। यशस्वी जायसवाल 25 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए। रुतुराज गायकवाड़ 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल 25 गेंदों पर 53 रन की तूफानी पारी खेलकर नाथन एलिस का शिकार बने। भारत ने छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना पहला विकेट गंवाया। लेकिन स्कोर 77 रन तक पहुंच गया है।
यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों में 53 रन बनाकर टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा पचासा जड़ा है। भारत का स्कोर 5.4 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 76 रन हो गया है।
भारतीय टीम का स्कोर 4 ओवर में ही 52 रन हो गया है। यशस्वी जायसवाल ने सीन एबट के ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगातार ठोक 24 रन बटोरे। वह 18 गेंदों पर 36 रन बना चुके हैं।
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टी20 में तीसरे ओवर तक रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने शुरुआत धीमे की थी। तीन ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं।
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। ओपनर्स रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, तनवीर संघा।
तिरुवनंतपुरम में जारी दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 द्वारा किया जा रहा है। वहीं मोबाइल पर फैंस जियो सिनेमा के जरिए फ्री में इस लीग का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा। जबकि शाम 7 बजे से लाइव एक्शन शुरू होगा।