भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में विजयी आगाज किया है। इस मैच में भारत ने 2 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद राहुल और विराट की 165 रनों की साझेदारी के दम पर जीत दर्ज की।
India vs Australia ODI World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत के साथ अपना आगाज किया। इस मुकाबले में पहले खेलते ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। भारत ने 6 विकेट से यह मैच जीता।
विराट कोहली 85 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने टीम को मुश्किल से बाहर निकाला लेकिन अपना 48वां वनडे शतक लगाने से चूक गए।
विराट कोहली के बाद केएल राहुल ने भी पचासा पूरा किया। उन्होंने विराट के साथ टीम इंडिया को 2 रन पर 3 विकेट के बाद की मुश्किल स्थिति से निकाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली।
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकालते हुए पचासा जड़ा और चौथे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी की।
लगातार तीन विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम काफी मुश्किल में फस चुकी थी, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने भारतीय टीम को मुश्किल से बाहर निकाला है। कोहली और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 56/3
भारतीय टीम को एक और झटका लग गया है। श्रेयस अय्यर भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं। भारत के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। पहले ईशान किशन फिर रोहित शर्मा इसके बाद श्रेयस अय्यर भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई है।
ईशान किशन के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं। टीम इंडिया मुश्किल में फंसी हुई है। भारत ने सिर्फ 2 रन पर दो विकेट गवा दिया है। रोहित शर्मा भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं।
ईशान किशन शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं। किशन को शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया था, लेकिन किशन टीम की उम्मीद पर खड़े नहीं उतर सके और पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर चलते बने हैं। इस तरह भारत को पहली ही ओवर में पहला झटका लग गया है।
भारतीय टीम 200 रनों का पीछा करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है। भारत की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 199 रन बनाकर सिमट गई। भारत के लिए स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 3, कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।
हार्दिक पांड्या ने इस पारी में अपना पहला विकेट लिया और एडम जैम्पा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कंगारू टीम ने 189 के स्कोर पर अपना 9वां विकेट खोया।
भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और विकेट अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने ऑसट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को चलता कर दिया है। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए आठवां झटका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42.2 ओवर के बाद 165/8।
जडेजा और कुलदीप के बाद अश्विन ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। अश्विन ने कैमरून ग्रीन को सिर्फ 8 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है। इस तरह भारतीय स्पिनरों ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों को आउट कर दिया है।
कुलदीप यादव ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए कंगारू टीम को छठा झटका किया। वह 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा है। जडेजा की फिरकी ने ऑस्ट्रेलिया के एक और खिलाड़ी को पवेलियन भेज दिया है। जडेजा ने कंगारू के खिलफ तीसरा विकेट झटक लिया है। उन्होंने एलेक्स केरी को भी शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29.4 ओवर के बाद 119/5
रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज को पवेलियन की राह दिखा दी है। जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को सिर्फ 27 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिया है। ऐसे में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को बैक टू बैक दो झटका दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29.2 ओवर के बाद 119/4
भारत के दिग्गज स्पिनर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दे दिया है। जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लग गया है। स्मिथ 46 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन को लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27.1 ओवर के बाद 110/3।
कुलदीप ने भारत को दूसरी सफलता दिला दी है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 41 के स्कोर पर पवेलियन को लौट गए हैं। वॉर्नर और स्मिथ दोनों ने अपनी टीम की पारी बेहतर तरीके से संभाली है। ऐसा लग रहा था आज यह जोड़ी कमाल करने वाली है, लेकिन कुलदीप ने वॉर्नर को चलता कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की पारी एक विकेट गिरने के बाद संभल चुकी है। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेते हुए काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54/1
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है। मिचेल मार्श जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए हैं। विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ा है।
चेन्नई में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू हो गई है। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की है।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में शुभमन गिल डेंगू के चलते बाहर हो गए हैं। वहीं रोहित शर्मा के साथ इशान किशन ओपनिंग करने वाले हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच में टॉस में केवल 5 मिनट का समय बचा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टीम इंडिया के साथ शुभमन गिल ने ट्रेवल नहीं किया है। जिससे ये साफ है कि वे मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गिल को डेंगू हो गया है और उनका इलाज जारी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में मैच खेला जा रहा है। फिलहाल चेपॉक स्टेडियम में मौसम साफ है लेकिन वेदर रिपोर्ट के मुताबिक बारिश मैच में खलल डाल सकती है।