IAF will perform a ten-minute air show in ICC World Cup : भारत, न्यूजलैंड क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुका है। इस बार का वर्ल्ड कप और खास होने जा रहा है। बता दें कि भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल से पहले दस मिनट का एयर शो करेगी। यह वर्ल्ड कप अहमदाबाद में होने जा रहा है।
सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के बारे में
यह भी पढ़ें- बदल गया मैच का वेन्यू; अब दूसरे मैदान पर होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत!
आज हम बताने जा रहे हैं कि वायु सेना की सूर्य किरण टीम के बारे में जो इतिहास बनाने के लिए तैयार है। सूर्य किरण टीम को आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है, यह IAF के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है, जिसकी स्थापना 1996 में की गई थी। इस बार खास एयर शो की वजह से मैच का रोमांच दोगुना होने जा रहा है। बता दें कि सूर्य किरण टीम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर अपने एयर शो और प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। यह पहले भी ऐसे कई प्रदर्शन कर चुकी है।
कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके प्रदर्शन की पहचान विजय निर्माण में लूप युद्धाभ्यास, बैरल रोल युद्धाभ्यास और आकाश में कई क्रिएटिंग शेप्स है। टीम आम तौर पर हर साल 30 से अधिक शो करती है। एरोबैटिक युद्धाभ्यास की जटिलताओं में महारत हासिल करने के लिए टीम के सदस्यों को कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है। यह टीम अब तक देश के 72 शहरों में 500 से अधिक प्रदर्शन कर चुकी है।