---विज्ञापन---

IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में बारिश देगी दस्तक? पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल। मौसम विभाग ने दी जानकारी।

Edited By : Abhinav Raj | Dec 1, 2023 06:05
Share :
India vs australia 4Th T20 Match Weather Report Raipur Stadium
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया।

IND vs AUS 4th T20 Weather Report: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के 5 टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला कल यानी 1 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत अभी तक खेले गए 3 मैचों में 2 मुकाबले अपने नाम कर चुका है, जबकि एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है। ऐसे में भारत अगर इस मुकाबले को अपने नाम कर लेता है, तो इस टी20 सीरीज पर कब्जा कर लेगा। चलिए आपको बताते हैं, इस मैच में बारिश के कितने आसार हैं। मौसम विभाग का क्या कहना है, क्या मैच बारिश के कारण बाधित हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- MS Dhoni आईपीएल से कब लेंगे संन्यास? AB De Villiers ने बताया सटीक समय

भारत के लिए जीत क्यों है अहम?

दोनों ही टीमों के लिए चौथा टी20 मैच काफी अहम होने वाला है। भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में जिंदा रहेगा। अगर अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है, तो भारत के लिए करो या मरो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि यह भारत की ओरिजनल टीम नहीं है, इसमें कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ऐसे में दोनों में से कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो।

ये भी पढ़ें:- ND vs AUS: अगले मैच से एक खिलाड़ी का पत्ता कटना तय! किसे मिलेगा मौका?

क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विभाग ने इस मुकाबले के दौरान मौसम कैसा रहेगा यह बताया है। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में 1 दिसंबर की शाम धुंधली रहने की आशंका है। जब खेल हो रहा होगा इस दौरान का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस होगा। मौसम विभाग ने फैंस को राहत देने का काम किया है। विभाग ने बताया कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले बारिश दस्तक दे सकती है। ऐसे में फैंस को फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है, फैंस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकेंगे।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 01, 2023 06:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें