India vs Aghanistan Mohali Stadium Record: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फैंस इस मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलते देखने के लिए भी उत्सुक हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैदान पर कई टी20 मुकाबले खेल चुकी है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं भारतीय टीम का इस मैदान पर कैसा रिकॉर्ड रहा है।
Jio Cinema poster for IND vs AFG series.
---विज्ञापन---Captain Rohit Sharma is back in T20I. !! pic.twitter.com/GMOMMDH5wa
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) January 8, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Team India के लिए फिर समस्या बनी नंबर 4 की पोजिशन, जगह एक दावेदार अनेक
इस मैदान पर 4 मुकाबले खेल चुका है भारत
आपको बता दें कि इस मैदान पर अभी तक कुल 6 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 4 मुकाबले भारत का हुआ है। भारत ने इस मैदान पर अपना पहला मुकाबला 12 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया था। इसके अलावा भारत ने इस मोहाली में दूसरा टी20 मैच 27 मार्च 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी भारत ने कंगारू टीम को 6 विकेट से हरा दिया था। भारत ने यहां तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 सितंबर 2019 को खेला था। इस मैच में भी भारत को जीत मिली थी, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था। इसके अलावा भारत ने चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
The official poster for India vs Afghanistan T20I series 🇮🇳🇦🇫🔥
Which team will win this series? 👀 #INDvsAFG pic.twitter.com/hEFdB9si2w
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: भारतीय टीम में 4 ओपनर, कौन बनेगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार?
बल्लेबाजों के लिए मददगार है मैदान
इस मैदान पर अभी तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 4 मैच चेज करने वाली टीम जीती है। इससे साफ है कि यहां जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। यहां सिर्फ 2 ही मैच ऐसे हुए हैं, जो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यह एक बल्लेबाजी पिच है, जहां खिलाड़ी खूब रन बनाते हैं। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 211 रन का है, जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में बनाया था। दूसरी ओर इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 149 रनों का है।