---विज्ञापन---

IND vs NZ: जानिए कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच, ऐसा रहा पिछली 3 पारियों का स्कोर

IND vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी, सीरीज उसके नाम होगी। खास बात यह है कि लखनऊ की पिच पर खूब […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 2, 2023 11:59
Share :
Narendra Modi Stadium, India Pakistan Match, Ahmedabad Hotel Rates, Cricket World Cup 2023

IND vs NZ: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी, सीरीज उसके नाम होगी। खास बात यह है कि लखनऊ की पिच पर खूब सवाल उठे थे, ऐसे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर भी सबकी नजरें हैं।

हाई स्कोरिंग पिच हैं

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग रही है। अब तक यहां जितने अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं उनमें हाईस्कोर बने हैं। जबकि आईपीएल के मुकाबलों में अच्छे स्कोर देखने को मिले हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में रन बरसने की पूरी उम्मीद हैं। वैसे भी इस सीरीज में अब तक अच्छे रन नहीं बने हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएआखिरकार पृथ्वी शॉ के चेहरे पर आई खुशी, हार्दिक पांड्या बने वजह, देखें वीडियो

पिछले 3 मैचों में 160 से ज्यादा स्कोर

बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार मुकाबला हो रहा है। जबकि अब तक भारत ने यहां 6 मैच खेले हैं, जिनमें चार में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा हैं। पिछले पांच मैचों की 3 पारियों में यहां 160 से ज्यादा का स्कोर बना है। ऐसे में टीम इंडिया से आज अच्छे स्कोर की उम्मीद की जा रह है।

और पढ़िएशुभमन गिल का तूफान देख युवी-भज्जी-कैफ गदगद, बांधे तारीफों के पुल

मौसम साफ रहेगा

वहीं बुधवार को सुबह से ही अहमदाबाद में मौसम साफ बना हुआ है। ऐसे में मैच में बारिश जैसी कोई उम्मीद फिलहाल नहीं है। अगर भारतीय टीम आज का मुकाबला जीतती है तो वह चौथी बार न्यूजीलैंड को हराएगी। जबकि टीम इंडिया लगातार आठवीं बार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 24 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 11 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है तो 10 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है, इसके अलावा 3 मुकाबले ड्रा रहे हैं। ऐसे में आज का मैच दोनों टीमों की बीच निर्णायक होने की उम्मीद हैं, क्योंकि 3 मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 01, 2023 03:43 PM
संबंधित खबरें