---विज्ञापन---

Women’s T20 World Cup 2023: टीम इंडिया की जीत से गदगद हुए कोहली और तेंदुलकर, इस खास अंदाज में दी बधाई

IND-W vs PAK-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी। भारतीय टीम […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 13, 2023 10:47
Share :
Women's T20 World Cup 2023 IND-W vs PAK-W Sachin Tendulkar Virat Kohli
Women's T20 World Cup 2023 IND-W vs PAK-W Sachin Tendulkar Virat Kohli

IND-W vs PAK-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी। भारतीय टीम की इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने निभाई। इस विशाल जीत के बाद देश और दुनिया भर में भारतीय महिला टीम की तारीफ हो रही है वहीं विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने भी भारत को खास अंदाज में बधाई दी है।

विराट कोहली हुए गदगद, इस खास अंदाज में दी बधाई

इस यादगार जीत के बाद विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भारतीय महिला टीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ एक हाई प्रेशर और मुश्किल रन चेज मुकाबले में हमारी टीम ने क्या शानदार जीत दर्ज की है। हर टूर्नामेंट के साथ महिला टीम कामयाबी की सीढ़ी चढ़ रही है। यह जीत लड़कियों की पूरी पीढ़ी को खेल को अपनाने और महिला क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए प्रेरित करने वाला है। आप सबको और शक्ति मिले। ईश्वर की कृपा अप सभी पर बनी रहे।’

---विज्ञापन---

और पढ़िएजेमिमा रोड्रिग्ज-रिचा घोष ने पाकिस्तान को लूटा, वर्ल्ड कप में धमाकेदार शुरुआत

सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ देखा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच को सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के साथ देखा और जीत के बाद ट्वीट किया कि ‘अंजलि और अर्जुन के साथ खेल देखा और हमने अपनी भारतीय महिला टीम के लिए चीयर करने का पूरा आनंद लिया। शैफाली द्वारा एक अच्छी शुरुआत, जेमिमा ने अपनी पारी को खूबसूरती से आगे बढ़ाया और अंत में ऋचा की ओर से एक अच्छा धमाका किया। भारत को फिर से जीतते देखना शानदार!’

और पढ़िएफंस गया था मैच…प्वाइंट और कवर पर ऋचा घोष ने लगाए 3 लगातार चौके, दम तोड़ दिया पाकिस्तान

मैच का लेखा-जोखा

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 बनाए। वहीं ऋचा घोष भी 31 रन पर नॉटआउट लौटीं। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप में मिली हार का बदला भी ले लिया।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Feb 13, 2023 09:30 AM
संबंधित खबरें