IND-W vs PAK-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी। भारतीय टीम की इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने निभाई। इस विशाल जीत के बाद देश और दुनिया भर में भारतीय महिला टीम की तारीफ हो रही है वहीं विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने भी भारत को खास अंदाज में बधाई दी है।
विराट कोहली हुए गदगद, इस खास अंदाज में दी बधाई
इस यादगार जीत के बाद विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भारतीय महिला टीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ एक हाई प्रेशर और मुश्किल रन चेज मुकाबले में हमारी टीम ने क्या शानदार जीत दर्ज की है। हर टूर्नामेंट के साथ महिला टीम कामयाबी की सीढ़ी चढ़ रही है। यह जीत लड़कियों की पूरी पीढ़ी को खेल को अपनाने और महिला क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए प्रेरित करने वाला है। आप सबको और शक्ति मिले। ईश्वर की कृपा अप सभी पर बनी रहे।’
और पढ़िए – जेमिमा रोड्रिग्ज-रिचा घोष ने पाकिस्तान को लूटा, वर्ल्ड कप में धमाकेदार शुरुआत
(1/2)What a win from our women's team against Pakistan in a high pressure game and a tough run chase. pic.twitter.com/W98jFZhNUf
---विज्ञापन---— Virat Kohli (@imVkohli) February 12, 2023
(2/2) The women’s team is taking such giant leaps ahead with every tournament we play and it’s going to inspire a whole generation of girls to take up the sport and take women’s cricket higher and higher. More power to all of you. God bless.
— Virat Kohli (@imVkohli) February 12, 2023
सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ देखा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच को सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के साथ देखा और जीत के बाद ट्वीट किया कि ‘अंजलि और अर्जुन के साथ खेल देखा और हमने अपनी भारतीय महिला टीम के लिए चीयर करने का पूरा आनंद लिया। शैफाली द्वारा एक अच्छी शुरुआत, जेमिमा ने अपनी पारी को खूबसूरती से आगे बढ़ाया और अंत में ऋचा की ओर से एक अच्छा धमाका किया। भारत को फिर से जीतते देखना शानदार!’
और पढ़िए – फंस गया था मैच…प्वाइंट और कवर पर ऋचा घोष ने लगाए 3 लगातार चौके, दम तोड़ दिया पाकिस्तान
Watched the game with Anjali & Arjun and we thoroughly enjoyed cheering for our Indian Women’s team.
A good start by Shafali, Jemimah paced her innings beautifully along with a good burst from Richa towards the end.
Wonderful to see India win AGAIN! 🇮🇳🏏💙#INDvsPAK pic.twitter.com/ruF3LKrXAw
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 12, 2023
मैच का लेखा-जोखा
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 बनाए। वहीं ऋचा घोष भी 31 रन पर नॉटआउट लौटीं। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप में मिली हार का बदला भी ले लिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें