IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की और 9 ओवर में 1 विकेट के नकुसान पर 59 रन बना लिए हैं।
भारत के लिए राधा यादव ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहली सफलता हासिल की। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों स्टंप आउट कराया। जिस गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आउट हुईं वह पड़कर टर्न हुई और बल्लेबाज को गच्चा दे गई।
और पढ़िए – हरमनप्रीत कौर ने दिखाया बाजुओं का जोर, लॉन्ग ऑन पर ठोक डाला तगड़ा SIX, देखें वीडियो
#INDWvsAUSW#AUSvIND@ysyadavv is astrologer.
given out before real time . pic.twitter.com/SLbsai6VhU— YS YADAV (@the_ysyadav) February 23, 2023
राधा यादव ने किया एलिसा हीली का शिकार
दरअसल, रिचा घोष टीम इंडिया के लिए पारी का आठवां ओवर लेकर आईं थीं। इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप में डाली थी, जिस पर बल्लेबाज ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद-बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ। लिहाजा विकेटकीपर ने पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर दीं। एलिसा हीली ने 26 गेंद में 25 रनों की पारी खेली।
और पढ़िए – यूं ही कोई हरमनप्रीत नहीं बन जाता, सुबह बुखार से तप रही थीं, शाम को मैच खेलने पहुंच गईं कप्तान
https://twitter.com/IRwakekar/status/1628750391054852100?s=20
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला मैच
अगर मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। बेथ मूनी 37 जबकि मेग लैनिंग 5 रन बनाकर नाबाद हैं। यह मुकाबला जो भी टीम जीतेगा वह साउथ अफ्रीका में खेले जा रही टी20 विश्व कप में सीधा जगह बना लेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह
ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (डब्ल्यू), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (सी), एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें