IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई 2023 से शुरू होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस श्रृंखला में एक बार फिर से सभी की निगाहें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर होगी। जिनके पास कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका है। कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन विदेशी धरती पर उन्होंने लंबे समय से टेस्ट में शतक नहीं जड़ा है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि वे इस सीरीज में शतक जड़ सकते हैं।
आखिरी बार 2018 में जड़ा था शतक
कोहली ने आखिरी बार दिसंबर 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी टेस्ट शतक बनाया था।अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा, “यह बहुत दिलचस्प बात है कि विराट कोहली ने पांच साल से विदेश में कोई टेस्ट शतक नहीं लगाया है। आखिरी बार यह शतक 2018 में लगा था, उसके बाद से कोई विदेशी टेस्ट शतक नहीं आया है, तो वह इंतजार इस सीरीज में खत्म हो सकता है।”
रहाणे को निरंतर बनाने होंगे रन- आकाश चोपड़ा
इसके अलावा, पूर्व क्रिकेटर ने टीम में अजिंक्य रहाणे की स्थिति पर भी विचार किया। जबकि रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अपनी उप-कप्तानी की भूमिका फिर से हासिल कर ली है, चोपड़ा को लगता है कि मुंबई के बल्लेबाज को शुरुआती एकादश में अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार स्कोर करना होगा।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि “अजिंक्य रहाणे – यह एक दिलचस्प कहानी है। वह 18 महीने तक टीम से बाहर थे और अचानक आपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया और आप टीम के उप-कप्तान बन गए। लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि उनकी जगह सुरक्षित है? नहीं, वह पहले भी एक बार उप-कप्तान थे जब कोहली कप्तान थे।’