IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से खेली जाने वाली सीरीज के लिए बारबाडोज में अभ्यास कर रही भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार को एक बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स भारतीय प्लेयर्स से मिलने पहुंचे। उन्हें देखते ही खिलाड़ी गदगद हो गए और विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अन्य ने उनसे हाथ मिलाया। इसका वीडियो बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया है।
कौन हैं सर गैरी सोबर्स?
सर गैरी रिचर्ड्स का जन्म 28 जुलाई 1936 को हुआ था। उन्होंने 1954 से 1974 तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेला। उनका जन्म बारबाडोस में ही हुआ था, वह अभी अपने परिवार के साथ वहीं रहते है। सोबर्स एक शानदार गेंदबाज थे और कमाल के फील्डर भी थे। सोबर्स ने 93 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले, जिसमे उन्होंने 8032 रन बनाए और 235 विकेट चटकाए हैं। उन्हें टेस्ट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है।
विराट और रोहित ने की मुलाकात
सर गैरी सोबर्स कोहली के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में उन्हें देखकर कोहली तुरंत उनके पास गए और लंबे समय तक चर्चा की। इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है। कई लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं कि ‘जब एक दिग्गज दूसरे से मिलता है’। वहीं कप्तान रोहित ने भी वेस्टइंडीज के दिग्गज से मुलाकात की और उन्हें आने के लिए धन्यवाद कहा। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को मजेदार अंदाज में मिलवाया।
In Barbados & in the company of greatness! 🫡 🫡#TeamIndia meet one of the greatest of the game – Sir Garfield Sobers 🙌 🙌#WIvIND pic.twitter.com/f2u1sbtRmP
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) July 5, 2023
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार