नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार सेंचुरी जड़ी। उन्होंने शेनन ग्रैबियल की गेंद पर चौका जड़ा और भारत के बाहर शतक जड़ने के मामले में पांच साल का सूखा खत्म कर दिया। टेस्ट करियर में 29वां शतक कोहली के लिए खास रहा। दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने शतक जड़ने के बाद स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की तरह सेलिब्रेट किया। उनका ये सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया है।
और पढ़िए – BCCI ने दी टीम इंडिया को गुड न्यूज, बुमराह, राहुल, अय्यर और पंत की फिटनेस पर जारी किया बड़ा अपडेट
शुभमन गिल की तरह जताया आभार
कोहली ने जैसे ही चौका जड़ा, वे मुस्कुराते हुए रवींद्र जडेजा के पास आए और उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद उन्होंने अपना हेलमेट उतारा और बल्ला लहराना शुरू कर दिया। इसके बाद कोहली ने सिर झुकाया और शुभमन गिल की तरह इसे सेलिब्रेट करने लगे। दरअसल, गिल भी शतक जड़ने के बाद सिर झुकाकर टीम के साथियों की ओर से मिलने वाले उत्साहवर्धन का आभार जताते हैं। कोहली ने भी ठीक ऐसा ही किया।
Ending a 5-year wait in his 500th Int'l Game with a 💯
---विज्ञापन---Just @imVkohli things!
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/5j5td33iO2— FanCode (@FanCode) July 21, 2023
मुस्कुराते हुए नजर आए शुभमन गिल
इधर, ये नजारा देख टीम इंडिया के प्लेयर खिलखिला उठे। खुद गिल भी तालियां बजाते हुए मुस्कुराने लगे। वहीं यशस्वी जायसवाल गिल से मुस्कुराते हुए कुछ कहते नजर आए। टीम का सपोर्ट स्टाफ भी इस तरह के सेलिब्रेशन से खुश नजर आया। टीम इंडिया की ये एकजुटता देख फैंस भी खुश हो गए।
और पढ़िए – हैरी ब्रूक का बड़ा धमाका, सिर्फ 18 टेस्ट पारियों में इंग्लैंड के लिए रच दिया इतिहास
कोहली ने इस पारी में 206 गेंदें खेलीं और 11 चौके ठोक 121 रन जड़े। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने रनआउट कर पवेलियन भेजा। लंच तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 373 रन बना लिए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By