---विज्ञापन---

IND vs WI: बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब रोहित शर्मा, 175 रन बनाते ही सचिन-द्रविड़ के खास क्लब में होंगे शामिल

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अगर वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में 175 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करते ही वह महान बल्लेबाज […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 9, 2023 16:06
Share :
Rohit Sharma
Rohit Sharma

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अगर वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में 175 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करते ही वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।

10 हजार रन बनाने वाले बनेंगे 6वें भारतीय बल्लेबाज

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 175 रन बना लेंगे तो वो भारत के लिए 10 हजार रन बनाने वाले 6वें बल्लेबाज बन जाएंगे। हालांकि किसी भी बल्लेबाज के लिए यह काफी अहम होगा कि वो इस बेहद खास उपलब्धि को हासिल करता है। वहीं तीन मैचों में वो इस रिकॉर्ड को आसानी से छू सकते हैं।

175 रन बनाते ही वनडे में 10,000 रन पूरे करेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने वनडे के 243 मैचों में 48.06 की औसत से 9825 रन बनाए हैं। अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 175 रन बना लेते हैं तो 10000 हजार रनों का आंकड़ा छू लेंगे और वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करते ही वह भारत के लिए 10000 रन बनाने वाले छठवें बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। सचिन के नाम 452 पारियों में 18426 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 12898 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद सौरव गांगुली ने 11221 रन बनाए हैं। जबकि चौथे नंबर पर काबिज राहुल द्रविड़ ने 10768 रन बनाए हैं। पांचवे स्थान पर एमएस धोनी का नाम है, जिन्होंने 10599 रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

भारत की वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके बाद तीन मैचों वनडे मैच होंगे। सीरीज का पहला वनडे 27 जुलाई से शुरू होगा।

SOURCES
HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 09, 2023 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें