Rohit Sharma reverse sweep: भारत और वेस्टइंडीज के बीच केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में 114 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम के बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव देखने को मिला। जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए। पोजिशन बदलने के बावजूद हिटमैन अपनी छाप छोड़ने से पीछे नहीं हटे।
रोहित शर्मा ने खेली शानदार रिवर्स स्वीप
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने टेस्ट सीरीज में शत क और अर्धशतक जड़ा। वहीं वनडे मैच में नई पोजिशन पर उतरे रोहित ने मैच को जल्द से जल्द समाप्त करने का सोचा। ऐसे में उन्होंने 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर रचनात्मक शॉट खेला। रोहित पहले आगे की ओर झुके और फिर पैर आगे निकालकर शानदार रिवर्स स्वीप खेल दी। कप्तान का ये शॉट देखकर रवींद्र जडेजा भी हैरान रह गए। वे रोहित के पास गए और उनकी सराहना की।
और पढ़िए – आकाश चोपड़ा ने भारत के बैटिंग ऑर्डर पर उठाए सवाल, बोले- ‘इससे वर्ल्ड कप में नहीं होगा फायदा’
When in West Indies, be unorthodox!
Rohit Sharma playing a reverse sweep 👀#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/RRLYSdlQKD— FanCode (@FanCode) July 27, 2023
भारत ने आसानी से जीता मैच
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज ने शुरुआती 10 ओवर के बाद 53 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए।इसके बाद कैरेबियाई टीम का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कप्तान शाई होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए और पूरी टीम 23 ओवर में ही ढेर हो गई। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए।छोटे से लक्ष्य को भारत ने किशन (52) और सूर्यकुमार यादव (19) की बदौलत हासिल किया।