नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में विराट कोहली शतक के करीब जाकर मात खा गए। कोहली ने 182 गेंदों में 5 चौके जड़कर कुल 76 रन बनाए। वह अपने 76वें इंटरनेशनल और टेस्ट में 29वें शतक से चूक गए। उन्हें रहकीम कॉर्नवाल ने शानदार गेंद पर गच्चा देकर पवेलियन रवाना किया।
एलिक अथानाजे ने लपका शानदार कैच
कॉर्नवाल ने 146वें ओवर की दूसरी गेंद डाली तो ये बॉल टप्पा पड़ने के बाद लेग की ओर टर्न हुई। इसे विराट ने छोड़ना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर लेग स्लिप की ओर उड़ गई। यहां खड़े एलिक अथानाजे ने शानदार डाइव मारकर कैच पकड़ा और विराट कोहली का बड़ा विकेट दिलाकर विंडीज की वापसी करा दी।
Virat Kohli just faced FOUR deliveries from Rahkeem 'Jimbo' Cornwall in this innings and the fourth one got him out. As per CricViz, the ball turned 9.2° which was extraordinary!
Virat had no fault of his! He was just up against Rahkeem, who is is hungry to prove it ❤️ #WIvIND pic.twitter.com/05aG9Ry3th
---विज्ञापन---— Farid Khan (@_FaridKhan) July 14, 2023
कॉर्नवाल की गेंद 9.2° तक घूमी
खास बात यह है कि विराट कोहली ने इस पारी में 182 गेंदों का सामना किया और उनमें से केवल 4 रहकीम कॉर्नवाल की रहीं। चौथी पर ही वे अपना विकेट गंवा बैठे। कॉर्नवाल ने अपनी तेज टर्न और उछाल वाली गेंदों से दंग किया। इस पारी में कॉर्नवाल का औसत टर्न 6.3° रहा, जबकि विराट कोहली को आउट करने के लिए कॉर्नवाल की गेंद 9.2° तक घूम गई। यही वजह है कि विराट कॉर्नवाल के इस मास्टर स्ट्रोक पर मात खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे।
Joshua Da Silva was at full stretch but dropped it. So close! 😬#WIvIND pic.twitter.com/Wn7X97DHjD
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) July 14, 2023
कोहली इससे पहले 72 रन पर ड्रॉप हुए थे। विकेटकीपर जोशुआ ने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ना चाहा, लेकिन उनकी अच्छी कोशिश के बावजूद वे विकेट नहीं ले पाए। बहरहाल, कोहली ने इस मैच में नया मुकाम हासिल किया। टेस्ट में उन्होंने 8500 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 29वीं हाफ सेंचुरी जमाई।
विंडीज ने आजमाए 9 गेंदबाज
कोहली का विकेट 405 रन पर गिरा। फिलहाल रवींद्र जडेजा और ईशान किशन क्रीज पर जमे हैं और भारत ने 150 ओवर में 5 विकेट खोकर 413 रन बना लिए हैं। भारत ने इस समय तक 263 रन की लीड ले ली है। वहीं विंडीज ने भारत के खिलाफ 9 गेंदबाजों को आजमाया है।